कुत्तों की कौन सी नस्ल पालें, PM मोदी ने दी 'मन की बात' में ये सलाह

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (रविवार) 'मन की बात' (Mann Ki Baat) भारतीय कुत्तों की नस्लों का भी जिक्र करते हुए घर पर किन नस्ल के कुत्तों को पाला जाए, बताया और इनकी बहादुरी के किस्से भी सुनाए.

कुत्तों की कौन सी नस्ल पालें, PM मोदी ने दी 'मन की बात' में ये सलाह

'मन की बात' का आज 68वां संस्करण था. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • 'मन की बात' का था आज 68वां संस्करण
  • PM मोदी ने दी 'मन की बात' में ये सलाह
  • PM ने किया इन इंडियन डॉग ब्रीड का जिक्र
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) में कई ऐसी बातों का जिक्र किया, जिनके बारे में लोग अक्सर भूल जाते हैं या फिर इनपर ध्यान नहीं देते. दरअसल पीएम मोदी ने भारतीय कुत्तों की नस्लों (Indian Dogs Breeds) का भी जिक्र करते हुए घर पर किन नस्ल के कुत्तों को पाला जाए, बताया और इनकी बहादुरी के किस्से भी सुनाए. पीएम मोदी ने कहा, 'ये खबर है हमारे सुरक्षाबलों के दो जांबाज किरदारों की. एक है सोफी और दूसरी विदा. सोफी और विदा, भारतीय सेना के श्वान हैं, डॉग्स हैं और उन्हें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया गया है.'

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सेनाओं में, हमारे सुरक्षाबलों के पास, ऐसे, कितने ही बहादुर श्वान है, डॉग्स हैं, जो देश के लिए जीते हैं और देश के लिए अपना बलिदान भी देते हैं. कितने ही बम धमाकों को, कितनी ही आतंकी साजिशों को रोकने में ऐसे डॉग्स ने बहुत अहम भूमिका निभाई है. कुछ समय पहले मुझे देश की सुरक्षा में डॉग्स की भूमिका के बारे में बहुत विस्तार से जानने को मिला. कुछ दिन पहले ही आपने शायद टीवी पर एक बड़ा भावुक करने वाला दृश्य देखा होगा, जिसमें बीड पुलिस अपने साथी डॉग रॉकी को पूरे सम्मान के साथ आखिरी विदाई दे रही थी. रॉकी ने 300 से ज्यादा केसों को सुलझाने में पुलिस की मदद की थी.'

PM मोदी ने मन की बात में दी सलाह, चिंगारी सहित इन ऐप्स का करें इस्तेमाल

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'डॉग्स की डिजास्टर मैनेजमेंट और रेस्क्यू मिशन में भी बहुत बड़ी भूमिका होती हैं. भारत में तो NDRF ने ऐसे दर्जनों कुत्तों को खास ट्रेनिंग दी है. कहीं भूकंप आने पर, इमारत गिरने पर, मलबे में दबे जीवित लोगों को खोज निकालने में ये डॉग बहुत एक्सपर्ट होते हैं. साथियों, मुझे यह भी बताया गया कि इंडियन ब्रीड के कुत्ते भी बहुत अच्छे होते हैं, बहुत सक्षम होते हैं. इंडियन ब्रीड में मुधोल हाउंड हैं, हिमाचली हाउंड है, ये बहुत ही अच्छी नस्लें हैं. राजापलायम, कन्नी, चिप्पीपराई, और कोम्बाई भी बहुत शानदार इंडियन ब्रीड्स हैं.'

परीक्षा पर चर्चा के बजाय प्रधानमंत्री ने की खिलौनों पर चर्चा, राहुल गांधी ने 'मन की बात' पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'पिछले कुछ समय में सेना, NSG और CISF ने मुधोल हाउंड डॉग्स को ट्रेन करके डॉग स्क्वॉड में शामिल किया है. CRPF ने कोम्बाई डॉग्स को शामिल किया है. इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च भी भारतीय नस्ल के डॉग्स पर रिसर्च कर रही है. मकसद यही है कि इंडियन ब्रीड्स को और बेहतर बनाया जा सके, और उपयोगी बनाया जा सके. अगली बार जब भी आप कुत्ता पालने की सोचें तो आप जरुर इनमें से ही किसी इंडियन ब्रीड के डॉग को घर लाएं.'

VIDEO: 'मन की बात' में PM ने सुरक्षाबलों के दो जांबाज किरदारों का किया जिक्र

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com