पीएम मोदी ने कहा, 'राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश एक शानदार अंपायर हैं'

"करीब 4 दशक सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता करने के बाद हरिवंश जी ने 21014 में संसदीय जीवन में प्रवेश किया. बतौर सदस्य तमाम विषयों पर हरिवंश जी ने अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी."

पीएम मोदी ने कहा, 'राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश एक शानदार अंपायर हैं'

"सभी सदस्यों का सौभाग्य है कि हरिवंश जी का मार्ग दर्शन उन्हें आगे भी मिलेगा"

नई दिल्ली:

Rajya Sabha Deputy Chairperson Election : कोरोनावायरस संकट के बीच आहूत किए गए संसद के मॉनसून सत्र के पहले दिन राज्यसभा के उप-सभापति पद की जिम्मेदारी एक बार फिर एनडीए के प्रत्याशी हरिवंश (Harivansh) को मिली. ध्वनिमत से हुए मतदान में उन्होंने विपक्ष के मनोज झा के खिलाफ जीत हासिल की. राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हरिवंश को एक बार उपसभापति चुने जाने की घोषणा की. इस अवसर पर अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राज्यसभा के नव निर्वाचित उपसभापति हरिवंश एक शानदार अंपायर है.

पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने पहले कहा था कि जैसे हरि सबक होते हैं वैसे ही सदन के हमारे हरि सबके ही होंगे. हरिवंश जी ने अपने दायित्वों को इतनी सफलता से पूरा किया है ये दो साल उसके गवाह है. उन्होंने सदन में बड़ी गहराई से विषयों पर चर्चा कराई. इस दौरान देश के भविष्य को बदलने वाले अनेक ऐतिहासिक बिल इस सदन में पास हुए. पिछले 10 में सबसे अधिक प्रोडक्टिविटी का रिकॉर्ड बना. जबकि वह साल लोकसभा चुनाव का साल था."

जमीन से जुड़े हरिवंश जी
पीएम मोदी ने कहा, "हरिवंश जी जमीन से जुड़े हुए हैं. उनके गांव में नीम के पेड़ के नीचे स्कूल लगता था. जमीन से जुड़ने की शिक्षा उन्हें वहीं से मिली. हरिवंश जी जेपी जी के गांव से आते हैं.  संतोष ही सुख है, यह व्यवहारिक ज्ञान हरिवंश जी को उनके गांव उनके घर से मिला. हरिवंश जी ने स्कॉरशिप के पैसे घर ना ले जाने के जगह किताबें खरीदी."

शालीनता से अपनी बात रखना हरिवंश जी की विशेषता
 प्रधानमंत्री ने कहा, "करीब 4 दशक सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता करने के बाद हरिवंश जी ने 2014 में संसदीय जीवन में प्रवेश किया. बतौर सदस्य तमाम विषयों पर हरिवंश जी ने अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी थी. शालीन और सारगर्भित तरीके से अपनी बात करना हरिवंश जी की विशेषता है."

पीएम ने कहा कि हरिवंश जी बतौर पत्रकार हमारा सांसद कैसा हो इसकी मुहिम चलाते रहे. सासंद बनने के बाद उन्होंने इसका पूरा ध्यान रखा. इस सभा के सभी सदस्यों का सौभाग्य है कि हरिवंश जी का मार्ग दर्शन उन्हें आगे भी मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कहा कि इस बार ये सदन अपने इतिहास में सबसे अलग और विषम परिस्थितियों मे संचालित हो रहा है. मुझे विश्वास है कि हम सब सारी सतकर्ता बरतते हुए सारे दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों को निर्वहन करेंगे. 

मालदीव संसद में कश्मीर मुद्दा उठाने पर पाकिस्तान को भारत ने फटकारा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com