पीएमओ ने एक ट्वीट कर दिया संदेश, देश में भ्रष्टाचार, बिचौलियों का कोई स्थान नहीं

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है और उन्होंने भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की कई पहल की है.

पीएमओ ने एक ट्वीट कर दिया संदेश, देश में भ्रष्टाचार, बिचौलियों का कोई स्थान नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी.

नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार के खिलाफ माहौल बनाते हुए बीजेपी केंद्र की सत्ता में पहुंची और नरेंद्र मोदी के हाथों में देश की कमान आई. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को कहा कि देश में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करना है और उन्होंने भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने की कई पहल की है.

पीएमओ ने ट्वीट कर कहा, "देश में भ्रष्टाचार और बिचौलियों का कोई स्थान नहीं है. राजग सरकार की प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त भारत की है. हम भ्रष्टाचार को समाप्त कर रहे हैं."

यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दुनिया ने हमारी ताकत को माना : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्यमियों को संबोधित करने के एक दिन बाद पीएमओ की ओर से यह ट्वीट किया गया है. मोदी ने उद्यमियों को संबोधित कर भ्रष्टाचार पर खेद जताते हुए कहा कि सरकार संस्थागत व्यवस्थाओं के बिना भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगा सकती.
VIDEO : पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया सबसे छोटा भाषण

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार संस्थागत व्यवस्थाओं के लिए प्रयास कर रही है, ताकि गड़बड़ियों को दूर किया जा सके.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com