राफेल पर मचे घमासान के बीच BJP का राहुल गांधी पर हमला, 'पाकिस्तान की जुबान बोल रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष'

राफेल (Rafale Deal) पर जारी घमासान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला.

राफेल पर मचे घमासान के बीच BJP का राहुल गांधी पर हमला, 'पाकिस्तान की जुबान बोल रहे हैं कांग्रेस अध्यक्ष'

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय. (फाइल फोटो)

इंदौर:

राफेल (Rafale Deal) पर जारी घमासान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला. बीजेपी के राष्ट्रीय महासिचव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया कि राहुल सत्ता के लालच में पाकिस्तान की जुबान बोलते हुए इन लड़ाकू विमानों के सौदे के गोपनीय ब्योरे के खुलासे की मांग कर रहे हैं. विजयवर्गीय ने भाजपा की सभा में कहा, 'राफेल सौदे को लेकर राहुल केंद्र सरकार से वे प्रश्न क्यों पूछ रहे हैं, जिनका जवाब पाकिस्तान जानना चाहता है. आप (राहुल) हमारे दुश्मन देश के साथ खड़े क्यों दिखायी दे रहे हैं? आप (राहुल) कुर्सी के प्रेम में पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रहे हैं?'

यह भी पढ़ें: राफेल मामले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार, BJP नेताओं से पूछे यह अहम 11 सवाल...

भाजपा महासचिव राफेल मामले में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के धरने के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने सत्ता के लालच में पहले भी पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे और भारतीय सैनिकों की वीरता का अपमान किया था. विजयवर्गीय ने कहा, 'राफेल मामले में शीर्ष न्यायालय का फैसला नरेंद्र मोदी सरकार के पक्ष में आया है. मैं समझता हूं कि इस फैसले के बाद राहुल को चुल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिये. लेकिन अब वह कह रहे हैं कि राफेल सौदे की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनायी जाए.'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस जानबूझकर राफेल पर बहस से बच रही है, हम संसद में बहस को तैयार: रविशंकर प्रसाद

भाजपा महासचिव ने कहा, 'अगर राहुल में दम है, तो वह राफेल मामले में लोकसभा में बहस करें. लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातार हंगामा कर लोकसभा की कार्यवाही नहीं चलने दे रही है.' उन्होंने तंज किया, 'राहुल खुद एक कन्फ्यूज्ड नेता हैं और वह देश की जनता को भी कन्फ्यूज्ड करना चाहते हैं.' भाजपा महासचिव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार ने वर्ष 2007 से 2014 तक राफेल विमान इसलिये नहीं खरीदे, क्योंकि वह इस सौदे के लिये दलालों को तलाश रही थी. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को निशाना बना कैलाश विजयवर्गीय का विवादित ट्वीट- विदेशी स्त्री की संतान देशभक्त नहीं हो सकती

इसके अलावा विजयवर्गीय ने कहा, 'जब कांग्रेस (चुनाव) जीतती है और कांग्रेस का (विजय) जुलूस निकलता है, तो लोग इस जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता इस पर कुछ नहीं कहते.' उन्होंने कहा, 'हमने बहुत चुनावी हार-जीत देखी है. लेकिन हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं. अगर भाजपा के जुलूस में कोई व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा दे, तो हम वहीं गड्ढा खोदकर उसे जमीन में गाड़ दें.'

VIDEO: राफेल मामले पर संसद में रार जारी, राहुल गांधी बोले- जेपीसी का गठन करिये

विजयवर्गीय ने कहा, 'हम वोट बैंक की राजनीति के लिए इस बात को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई व्यक्ति 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' जैसे नारे लगाये और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ऐसे लोगों से मिलने चले जायें. भाजपा कार्यकर्ताओं का बस चले, तो वे ऐसे नारे लगाने वाले लोगों की जुबान खींचकर उनके हाथ में दे दें.' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट: भाषा)