केंद्रीय मंत्री अठावले की राहुल गांधी को सलाह: 'पप्पू' नहीं आपको 'पापा' होना चाहिए, जल्दी करें शादी

केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा कि राहुल गांधी को तीन राज्यों में सफलता मिली है. अब शादी करके पापा बनने का काम करें.

केंद्रीय मंत्री अठावले की राहुल गांधी को सलाह: 'पप्पू' नहीं आपको 'पापा' होना चाहिए, जल्दी करें शादी

केंद्रीय मंत्री राम दास अठावले (फाइल तस्वीर)

खास बातें

  • अठावले ने दी राहुल गांधी को सलाह
  • कहा- अब पापा बन जाना चाहिए
  • 'तीनों राज्यों में जीत गए'
मुंबई:

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को रविवार को शादी करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पापा होने के लिए जल्दी शादी करनी चाहिए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अठावले ने कहा, 'राहुल गांधी को पप्पू बोलते थे, लेकिन उनको मेरा यह सुझाव कि पप्पू नहीं आपको पापा होना चाहिए और पापा होने के लिए जल्दी शादी करनी चाहिए. आपको तीन राज्यों में सफलता मिली है. राहुल गांधी शादी करें और पापा बनने का काम करें.' बता दें, अठावले की पार्टी आरपीआई (ए) एनडीए का एक सहयोगी दल है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनावों में कांग्रेस की जीत की पृष्ठभूमि में अठावले ने संकेत दिये कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी एक परिपक्व नेता बन गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की चुनावी हार का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कुछ लेना देना नहीं है. अठावले ने कहा, ‘चुनावों में हार भाजपा की है न कि नरेन्द्र मोदी की.'


MNS चीफ राज ठाकरे का राहुल गांधी पर तंज, 'पप्पू' अब परम पूज्य हो गया, BJP पर भी बोला हमला...

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शिवसेना को भाजपा के साथ अपना गठबंधन बनाये रखना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यदि यह गठबंधन जारी नहीं रहा तो शिवसेना का नुकसान होगा. मैं शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के सपनों को पूरा करने की अपील करता हूं. उसे (सेना) अकेले चुनाव लड़ने के बारे में नहीं सोचना चाहिए.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस धारणा में नहीं रहना चाहिए कि केवल राफेल सौदे को उठाकर वह 2019 का चुनाव जीत लेगी. 

(इनपुट- एजेंसियां)

भाजपा सांसद ने राहुल का उड़ाया मजाक तो भिड़ गईं कांग्रेस पार्षद, लगाई फटकार, देखें वीडियो

राहुल गांधी के समर्थन में स्टालिन, पीएम पद का दावेदार बताया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com