विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

CSIR-NGRI Recruitment:17 खाली पदों पर निकाली गई भर्तियां,जल्द करें आवेदन 

इन सभी पदों को दो वर्गों में बाटा गया है, इनमें एस-1 और एस-2 वर्ग शामिल हैं

CSIR-NGRI Recruitment:17 खाली पदों पर निकाली गई भर्तियां,जल्द करें आवेदन 
प्रतीकात्मक फोटो
हैदराबाद: सीएसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनसुंधान संस्थान (CSIR-NGRI Recruitment) हैदराबाद  ने साइंटिस्ट पद के लिए आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है. इन पदों को दो वर्गों में बाटा गया है. इनमें एस-1 और एस-2 वर्ग हैं. आवेदन करने से पहले पद और योग्यता से जुड़ी जानकारियां जरूर पढ़ लें. 

यह भी पढ़ें: एम्स भुवनेश्वर में इन पदों पर निकली रिकॉर्ड भर्तियां, पढ़ें कब तक हैं आवेदन करने की तारीख

एस- 1 वर्ग , पद : 14
साइंटिस्ट, पद : 11 ,(अनारक्षित : 06)
योग्यता : जियोफिजिक्स में पीएचडी (सब्मिट).
 वेतनमान : 67,700 - 20,8700 रुपये.
आयु सीमा : 32 वर्ष 
वांछनीय : उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में बेसिक एंड एप्लाइड रिसर्च की जानकारी हो.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! कंपनी सेक्रेटरी के एग्‍जाम में फेल होने वाले स्‍टूडेंट्स को अब GST देगा नौकरी

सीनियर साइंटिस्ट , पद : 02, (ओबीसी : 01 और एसटी : 01)
योग्यता :  जियोफिजिक्स में पीएचडी (सब्मिट)। इसके साथ संबंधित क्षेत्र दो साल का अनुभव होना जरूरी. 
वेतनमान : 78,800- 20,9200 रुपये. 
आयु सीमा : 37 वर्ष 
वांछनीय : उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में बेसिक एंड एप्लाइड रिसर्च की जानकारी होना भी जरूरी.
एस-2 वर्ग, पद : 03

यह भी पढ़ें: मुंबई-गुजरात में नौकरियां बढ़ाने के लिए गडकरी उठाएंगे ये कदम

साइंटिस्ट, पद : 2(अनारक्षित : 01)
योग्यता : भूविज्ञान/ भूरसायनिकी में पीएचडी हों.
वेतनमान : 67,700 - 20,8700 रुपये.
सीनियर साइंटिस्ट, पद : 01 (एसटी)
योग्यता : संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष के अनुभव के साथ भूविज्ञान/भूरसायनिकी में पीएचडी किया होना चाहिए.
आयु सीमा : 37 वर्ष 
वेतनमान : 78,800-  20,8700 रुपये.
आवेदन शुल्क : 100 रुपये. 

यह भी पढ़ें: प्रदूषण रोकने के लिए SC के एक फैसले से दिल्ली-एनसीआर में लाखों लोगों की नौकरी पर संकट

आवेदन प्रक्रिया : 
-उम्मीदवार को वेबसाइट http://www.ngri.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. 
-ऑनलाइन आवेदन भरते समय उम्मीदवार को सावधानी बरतनी होगी. 
-आवेदन से पहले उम्मीदवार को अपना हाल का पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करना होगा. 
-फोटो का साइज 20-50  केबी होना चाहिए. वहीं काली सियाही से किया गया हस्ताक्षर 10-20 केबी का हो. ऑनलाइन आवेदन के समय दोनों चीजें पहले से स्कैन करके रखनी होंगी. 
- इसके साथ योग्यता संबंधी दस्तावेजों को स्कैन करके रखना होगा. 
-इसके बाद ऑनलाइन 100 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा. इसे भरने के बाद इसका प्रिंटआउट उम्मीदवार अपने पास रख लें. 
- आवेदन करने के बाद उसे वापस लेने की अनुमति नहीं होगी. 
- आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर सुबह 9.30  से शुरू होगी.
आवेदन के साथ  निम्न दस्तावेजों को संग्लित करना होगा :
- एसएससी/ 10 वीं कक्षा प्रमाणपत्र 
- दसवीं की मार्कशीट 
- इंटरमीडिएट/ 10+2 प्रमाणपत्र. 
- इंटरमीडिएट/ 10+2 की अंक सूची
- स्नातक प्रमाणपत्र 
-स्नातक अंक सूची
- स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र 
- स्नातकोत्तर अंक सूची

VIDEO: उत्तर प्रदेश में आयोजित हुए इस परीक्षा की होगी सीबीआई जांच



- पीएचडी(प्रस्तुत/प्राप्त) प्रमाणपत्र 
-जाति प्रमाणपत्र 
- कार्य अनुभव प्रमाणपत्र, यदि कोई हो. 
- अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जहां भी लागू हो. 
-उच्च योग्यताओं से संबंधित प्रमाणपत्र, यदि कोई हो. 
-विकलांगता से संबंधित प्रमाणपत्र निर्धारित प्रपत्र में.
जरूरी जानकारी : 
 वेबसाइट :  http://www.ngri.org.in
ई-मेल :  career@ngri.res.in
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : 30 नवंबर से सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com