बाढ़ के बीच लड़की ने ऐसे कराया Photoshoot, लोग बोले- 'पटना को गोवा बना दिया...' देखें VIDEO

फोटोशूट की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं, और लोग इन तस्वीरों को पसंद भी कर रहे हैं.

बाढ़ के बीच लड़की ने ऐसे कराया Photoshoot, लोग बोले- 'पटना को गोवा बना दिया...' देखें VIDEO

पटना की सड़कों पर बारिश के पानी में 'फोटोशूट'

पटना:

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) सहित राज्य के कई जिलों के हजारों लोग भले ही बाढ़ और बारिश के पानी में घिरे हों, परंतु पटना की सड़कों पर पानी में नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की एक छात्रा अदिति सिंह अपना फोटो शूट कराकर चर्चा बटोर रही हैं. कुछ लोग हालांकि इसे गलत कह रहे हैं, परंतु कई लोग अदिति के इस निर्णय के साथ भी हैं. पटना के फोटोग्राफर सौरव अनुराज ने फोटोशूट को सोशल मीडिया पर शेयर किया. सौरव ने इन तस्वीरों को अपने फेसबुक वाल पर शेयर करते हुए इसका शीर्षक 'मरमेड इन डिजास्टर' (Mermaid in Disaster) दिया है. इन फोटोज़ को 10 हज़ार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

वीडियो में देखिए कैसे हुआ ये पूरा फोटोशूट...

सौरव अपने फेसबुक वॉल पर आगे लिखते हैं, "मेरी सोच यह थी कि लोगों का ध्यान बिहार की बाढ़ की तरफ खींचा जाए. दूसरे राज्यों में जब बाढ़ आती है तो लोग मदद के लिए आगे आते हैं. बिहार की बाढ़ की विभिषिका का जिक्र राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में उतना नहीं होता."

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर रुक कर देखेंगे और यही कारण है कि ऐसा फोटोशूट किया गया है.

हालांकि कई लोग इस फोटोशूट की आलोचना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई 'यूजर' इसे आपदा में प्रचार बता रहे हैं तो कई इसे पीड़ितों के साथ मजाक बता रहे हैं.

बहरहाल, फोटोशूट की तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं, और लोग इन तस्वीरों को पसंद भी कर रहे हैं.

लाइफस्टाइल से खबरें और भी हैं...

21 साल Indian Army में रहने के बाद 'सुपर मॉडल' बना ये ऑफिसर, दीपिका पादुकोण के साथ कर चुका है काम

इन 5 चीज़ों को खाने के बाद आती है जबरदस्त नींद, ऑफिस में ना ही खाएं तो बेहतर

अमेरिका में इन राज्‍यों में टॉपलेस घूम सकती हैं महिलाएं, जानिए क्‍यों हुआ ये लीगल

Sundar Pichai की कहानी: जानिए कैसे दो बेडरूम वाले घर से निकलकर बने Google के CEO

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)