AAP उम्मीदवार आतिशी ने BJP प्रत्याशी गौतम गंभीर के खिलाफ चुनाव आयोग से की यह शिकायत

आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी (Atishi) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बिना अनुमति रैली करने के लिए भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर कार्रवाई की मांग की.

नई दिल्ली:

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी (Atishi) ने रविवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बिना अनुमति रैली करने के लिए भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगाने की मांग की. पत्र में अतिशी ने कहा कि गंभीर (Gautam Gambhir News) ने बीते तीन दिन में दूसरी बार आचार संहिता का उल्लंघन किया है, लिहाजा वह 'आदतन अपराधी' हैं. पूर्वी दिल्ली के रिटर्निंग अधिकारी ने शनिवार को पुलिस को गौतम गंभीर के खिलाफ बिना अनुमति जनसभा करने के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें: बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ FIR दर्ज, चुनाव आयोग के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई

आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, 'चुनाव आयोग ने पहली बार उल्लंघन करने के लिए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिये कहा, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. वह जानबूझकर आचार संहिता का उल्लंघन करके चुनाव आयोग की घोर उपेक्षा कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों मनीष सिसोदिया को बतानी पड़ी आप उम्मीदवार आतिशी की जाति, जानें- पूरा मामला

अपने पत्र में, आतिशी ने लिखा, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि मेरी शिकायत के चलते गंभीर पर कार्रवाई हो. 28 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे दिलशाद गार्डन में उन्होंने बिना इजाजत के रैली की थी जो की चुनाव के नियमों के विरुद्ध है.'
आप नेता के अनुसार, चुनाव आयोग ने पहली बार नियम तोड़ने के लिए उन पर एफआईआर करने का आदेश दिया है. लेकिन 'ऐसा लगता है कि उन पर इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ा है और वे बार-बार जानबूझकर आचार संहिता का उल्लघंन कर चुनाव आयोग की उपेक्षा कर रहे हैं.' बार-बार खुलेआम नियम तोड़े जाने पर आतिशी ने चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया कि उन्हें 72 घंटों तक चुनाव प्रचार करने से रोका जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जाए.'

यह भी पढ़ें: दो वोटर आईडी रखने के आरोप पर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर का पलटवार

उधर, आम आदमी पार्टी के मंत्री गोपाल राय पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने कनाट प्लेस थाने में गोपाल राय के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल दिल्ली पुलिस को चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड के एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट मुकुल जोशी ने रंगे हाथों पकड़ा. गोपाल राय बिना इजाजत पम्पलेट बांट रहे थे. दिल्ली में 12 मई को चुनाव होना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट: भाषा)