कॉमेडियन कपिल शर्मा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो एम्सटरडम के सुपरमार्केट की है.
कभी स्लिम-ट्रिम दिखने वाले इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन कहलाने वाले कपिल शर्मा अब कुछ ऐसी हालात हो गई है कि उन्हें कोई पहचान तक नहीं पा रहा है. कपिल शर्मा की हाल ही में एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह विदेश के एक मॉल में कुछ शॉपिंग करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि वह पहले के मुताबिक हद से ज्यादा ही मोटे हो गये हैं. देखने में यह मालूम पड़ रहा है कि कपिल की यह तस्वीर सीसीटीवी फुटेज की है. फिलहाल उनकी निकली हुई तोंद की वजह से यह फोटो सोशल मीडिया पर और भी वायरल हो रही हैं.
कपिल शर्मा की गोद में 'चीकू' को देख जर्नलिस्ट ने पूछा- क्या ये आपका है? तो कुछ ऐसा मिला जवाब
With Bulging Belly, Sunken Eyes, #KapilSharma Looks Unrecognizable as he was spotted at Supermarket In Amsterdam - pic.twitter.com/bomvqCuExh
— The Khabri (@TheKhbri) July 6, 2018
sucess gayi to motapa aa gya
— ABHAY (@humpty_dvn) July 6, 2018
बता दें, कपिल शर्मा सोनी टेलीविजन पर 'द फैमिली टाइम विद कपिल' के बाद छोटे परदे पर नजर नहीं आए हैं. कपिल शर्मा का यह शो के महज तीन ही एपिसोड शूट हुए थे, और उसके बाद कई वजहों से इस शो को रोकना पड़ा. कपिल शर्मा को लेकर इसके बाद कई तरह की बातें आईं और एक पत्रकार के साथ उनकी गुस्सा करते हुए ऑडियो भी वायरल हो गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया कि उन्हें रिहैब सेंटर भी भेजना पड़ा था. हालांकि, इस बारे में कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है.
VIDEO: कपिल शर्मा से खास मुलाकात
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement