KBC 10 Exclusive: आर्मी ज्वाइन करने की ये थी वजह, सोनिया यादव ने दिये इन सवालों के जवाब

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सीजन 10 की शुरुआत सोनी चैनल पर शुरु हो चुकी है. पहले एपिसोड में पूर्व भारतीय एयरफोर्स ऑफिसर रह चुकी सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार जीते.

KBC 10 Exclusive: आर्मी ज्वाइन करने की ये थी वजह, सोनिया यादव ने दिये इन सवालों के जवाब

KBC 10 की पहली कंटेस्टेंट सोनिया यादव (पूर्व भारतीय एयरफोर्स ऑफिसर)

खास बातें

  • सोनिया यादव ने जीते 12.50 लाख
  • पूर्व आर्मी ऑफिसर हैं सोनिया
  • जीत के बाद खोले कई राज
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) सीजन 10 की शुरुआत सोनी चैनल पर शुरु हो चुकी है. पहले एपिसोड में पूर्व भारतीय एयरफोर्स ऑफिसर रह चुकी सोनिया यादव ने 12 लाख 50 हजार जीते. 33 वर्षीय सोनिया अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी को आगे बढ़ाया, जिन्होंने भारतीय सेना में योगदान दिया. NDTV से बात करते हुए सोनिया ने बताया कि रिटायर्ड होने के बाद अब वह अपने पति के साथ अमृतसर में हैं. उनकी दो बेटियां हैं. सोनिया हरियाणा के रेवाड़ी जिले से संबंध रखती हैं. सोनिया भारतीय वायुसेना में स्क्वाडर्न लीडर थीं. उन्होंने देश को लगभग 14 साल दिये. 

KBC 10: हॉट सीट पर बैठने वाले सोमेश यादव से आज यह सवाल पूछेंगे अमिताभ बच्चन, जानें जवाब...

सोनिया ने बताया कि केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ब्रेक के दौरान बड़े ही अच्छे से नर्वसनेस दूर कर देते हैं और काफी सपोर्टिव हैं. उनका कहना है कि अपनी बेटियों को भी अच्छे संस्कार देना चाहती हूं और देश के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा दूंगी. 10 साल से ज्यादा ड्यूटी कर चुकी सोनिया ने बताया कि उनके पिता और दादा एक भारतीय सैनिक थे. आर्मी फैमिली बैकग्राउंड की वजह से ही आर्मी में जाने का प्रोत्साहन मिला और यदि उनकी बेटियां भी आर्मी में जाना चाहेंगी तो इसका खुलकर सपोर्ट करेंगी.

KBC 10 Episode 1: अमिताभ बच्चन ने 'कब तक रोकोगे' कविता पढ़कर किया शुभारंभ, सोनिया यादव ने जीते 12 लाख 50 हजार

आर्मी ज्वाइन करने के पीछे सोनिया के दादा और पिता की प्रेरणा थी, जिसकी वजह से उन्होंने भारतीय सेना की तरफ रुख किया. उन्होंने कहा, ''मेरे पिता 1999 के दौरान हुए करगिल युद्ध के दौरान बॉर्डर पर थे और इससे मुझे पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा. इतना ही नहीं, वह अफगानिस्तान में भी पोस्टेड रह चुके हैं. मैंने और मेरे परिवार ने यह सब देखा हुआ है और हमेशा से देश के लिए कुछ करने की इच्छा रही है.''

सोनिया पर उनकी मां की वजह से गहरा असर पड़ा, जिससे वह एक मजबूत महिला बनकर उभरीं. उन्होंने साल 2008 में फरीदाबाद में वाईएससीए से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने अपनी स्कूलिंग केंद्रीय विद्यालय से की.

KBC 10: अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' का गेम शुरू, शो से जुड़ी 5 खास बातें

सोनिया यादव ने पहले एपिसोड में 12 लाख 50 हजार की राशि जीतकर गेम छोड़ा, एक नजर सोनिया से पूछे गए सवाल और जवाबों पर...

सवाल- बंदूर के ट्रिगर को आम भाषा में क्या कहा जाता है?
जवाब- घोड़ा

सवाल -कौन का व्यजंन एक नहीं दो अलग होते हैं?
जवाब- पूरी भाजी

सवाल- डेबिट या क्रेडिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन पेमेंट करते हुए किससे वेरिफाई कर, लेनदेन का सत्यापित किया जाता है?
जवाब- CVV

सवाल- फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार ने क्या बनाने के लिए सस्ती मशीन का इस्तेमाल किया था?
जवाब- सेनिटरी पैड्स

सवाल- इनमें से कौन सा पदार्थ केवल हाइड्रोजन और ऑसीजन से मिलकर बनता है?
जवाब- पानी

सवाल- भारतीय एयरफोर्स का आदर्श वाक्य 'नभ: स्पर्शं दीपतम्' किससे लिया गया है?
जवाब- भगवद् गीता

सवाल- मई 2018 में एच डी कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने से पहले कर्नाटक के सीएम कौन थे?
जवाब- बीएस येदियुरप्पा

सवाल- 2018 राष्ट्रमंडन खेल की किस प्रतिस्पर्था में स्वर्ण पदक के लिए दो भारतीय प्रतियोगी के बीच मैच हुआ था?
जवाब- वुमन सिंगल बैडमिंटन

सवाल- 2018 में भारत में जन्में किस व्यक्ति को फील्ड मेडल (गणित के नॉबल प्राइज) से सम्मानित किया गया?
जवाब- अक्षय वेंकटेश

सवाल- इनमें से किस राज्य की राजधानी सबसे पूर्व में स्थित है?
जवाब- नागालैंड

12 लाख 50 हजार के लिए सोनिया यादव से यह सवाल पूछा गया था. चारों लाइफलाइन खोने की वजह से सोनिया इसका सही जवाब नहीं दे पाईं और गेम क्विट कर दिया.

सवाल- सिंतबर 1857 में दिल्ली की किस स्मारक से ब्रिटिश सेना ने बहादुर शाह जफर को गिराफ्तार किया था?
जवाब- हुमायूं का मकबरा

सोनिया ने 12 लाख 50 हजार जीता और शो छोड़कर चली गईं. 

देखें वीडियो-


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com