KBC 11: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, 'मोहब्बतें' फिल्म की शूटिंग के दौरान ठंड से बचने लिए करते थे यह काम... 

मोहब्बतें (Mohabaatein) फिल्म की शूटिंग के दौरान के समय को याद करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि जो विश्वविद्यालय फिल्म में दिखाया गया था वो लंदन में स्थित है.

KBC 11: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, 'मोहब्बतें' फिल्म की शूटिंग के दौरान ठंड से बचने लिए करते थे यह काम... 

Kaun Banega Crorepati 11: केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन.

नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 11: सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' में अक्सर कई बार ऐसे दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो अपनी खूबियों से दर्शकों पर छाप छोड़ जाते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो के इस एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सबसे जल्दी और सही जवाब देकर मध्यप्रदेश के इंदौर के आसीम चौधरी को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला. आसीम एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर हैं. आसीम ने 12 लाख 50 हज़ार रुपये जीते. 

'कौन बनेगा करोड़पति' में राजरानी को मिला अमिताभ बच्चन के साथ खेलने का मौका, जीते इतने रुपये

सवाल- फिल्म 'भारत' के इस गीत के बोल को पूरा करें. 'डूब जाऊं तेरी आंखों के ओशन में_में.'
सही जवाब- स्लो मोशन में

सवाल- उस स्त्री को क्या कहेंगे जिसकी हिरण के समान सुन्दर हो?
सही जवाब- मृगनयनी

सवाल- यह ऑडियो क्लिप जो आप अभी सुनेंगे, किस हिंदी फिल्म का थीम धुन है?
सही जवाब- मोहब्बतें

इस दौरान अमिताभ बच्चन ने  मोहब्बतें फिल्म के दौरान का एक वाक्या भी बताया. मोहब्बतें (Mohabaatein) फिल्म की शूटिंग के दौरान के समय को याद करते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा कि जो विश्वविद्यालय फिल्म में दिखाया गया था वो लंदन में स्थित है. शूटिंग के दौरान वहां इतनी ठंड होती थी कि अमिताभ जनरेटर के पास जाकर खड़े हो जाते थे, जिससे वो उसकी गर्मी से गरमाहट ले सकें. 

सवाल- इनमें से कौन सा अंग मुख्य रूप से 'स्ट्रोक' से प्रभावित होता है?
सही जवाब- मस्तिष्क

सवाल- इस्लामिक मान्यता के अनुसार इनमें से कौन पैगम्बर नहीं थे?
सही जवाब- जिब्रील

आसीम ने 'फ्लिप क्वेश्चन' का इस्तेमाल करते हुए सवाल बदल लिया, उसके बाद यह सवाल आया.

सवाल-नोवाक जोकोविच किस खेल के खिलाड़ी हैं?
सही जवाब- टेनिस

सवाल- इस उद्यमी को पहचानिये, जो भारत के सबसे बड़े निजी मल्टी-पोर्ट ऑपरेशन के संस्थापक हैं.
सही जवाब- गौतम अडानी

सवाल- वैदेही, जानकी और मैथली किस पौराणिक चरित्र के अन्य नाम है?
सही जवाब- सीता

सवाल- इनमें से किस बल्लेबाज़ ने 2017 में टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा, जो इससे पहले राहुल द्रविड़ के नाम था?
सही जवाब- चेतेश्वर पुजारा

सवाल- इनमें से भारत के किस राज्य में 2018 की अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट के अनुसार, बाघों की संख्या सबसे अधिक है.
सही जवाब- मध्यप्रदेश

सवाल- इस क्लिप में नजर आ रहे ये राजनेता किस पार्टी के हैं?
सही जवाब- लोक जनशक्ति पार्टी

सवाल- घाघरा, गंडक, बागमती, कोसी और महानंद नदियों का उद्गम इनमें से किस पर्वत श्रृंखला में है?
सही जवाब- हिमालय

सवाल- 2019 में अपने पहले राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव के सम्मान में किस देश ने अपनी राजधानी का नाम बदल दिया?
सही जवाब- कज़ाखस्तान

सवाल- रे टॉमलीनसन 1971 में क्या करने वाले पहले व्यक्ति बनें?
सही जवाब- सेंड एन ईमेल

'कौन बनेगा करोड़पति' में खुल गया अमिताभ बच्चन का राज, इस काम पर उड़ाते थे पॉकेट मनी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...