Happy Navratri 2018: नवरात्रि के इन 9 दिनों में ऐसा होना चाहिए आपका Facebook और Whatsapp Status

आज से नवरात्रि (Navratri 2018) की शुरुआत हो रही है. देश में हर जगह नवरात्रि की धूम है. हर जगह मां दुर्गा (Maa Durga) के इस पर्व की धूम दिख रही है. नवरात्रि में आप ये Facebook और Whatsapp Status रख सकते हैं.

Happy Navratri 2018: नवरात्रि के इन 9 दिनों में ऐसा होना चाहिए आपका Facebook और Whatsapp Status

Happy Navratri 2018: ये रखें Facebook और Whatsapp Status.

आज से नवरात्रि (Navratri 2018) की शुरुआत हो रही है. देश में हर जगह नवरात्रि की धूम है. हर जगह मां दुर्गा (Maa Durga) के इस पर्व की धूम दिख रही है. चैत्र नवरात्री से ज्यादा शरद नवरात्रि का महत्व होता है. इस बार शरद नवरात्री 10 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक है. जिसके बाद 19 अक्टूबर को विजयदशमी मनाई जाएगी. नवरात्रों में 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा की जाती है. फेसबुक, वाट्सऐप और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स (Facebook Whatsapp wishes, messages, Status) पर लोग अलग तरह से नवरात्रि की शुभकामनाएं (Happy Navratri 2018) अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देते हैं. नवरात्रों में आप फेसबुक और वाट्सऐप पर ये स्टेटस रख सकते हैं.
 

Happy Navratri 2018 Facebook Messages

 
navratri


* नवरात्रि नहीं है, ये जीवन को पाने करने का सुनहरा अवसर है, मां के चरणों में जाने का मन आतुर है. 
चाहे हो राजा, या हो रंग, बस चले आओ जयकारा लगाते हुए, मां अम्बे देती है सबको शरण.
जय माता दी!

* लाल रंग से सज़ा मां का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार, मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार. ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

* मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है

* सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
जय माता दी

* जगत पालन हार है मां, मुक्ति का धाम है मां, हमारी भक्ति का आधार है मां, हम सब की रक्षा की अवतार है मां, नवरात्रि की शुभकामनाएं!

* जितने भी हैं जहां पे, उन्हीं के लाल हैं सारे, उनके इशारों पे चलते हैं, ये चांद और तारे, पल भर के लिए ही सही, मां को याद कीजिए, होगी पूरी तम्मना जरा फरियाद कीजिए. नवरात्रि की शुभकामनाएं!
 

Happy Navratri 2018 Whatsapp Messages and Status

 
navratri

* मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, गणेश का निवास हो और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, जय माता दी।

* सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में, हम हैं उस मां के चरणों की धूल, आओ मिलकर मां के चढ़ाएं श्रद्धा के फूल... शुभ नवरात्रि

* देवी मां के कदम आपके घर में आएं, आप खुशी से नहायें, परेशानियां आपसे आंखे चुरायें, नवरात्रि की आपको ढेरों शुभकामनाएं। शुभ नवरात्रि

* जब जब याद किया तुझे ए मां तूने आंचल में अपने आसरा दिया, कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया। शुभ नवरात्रि

नवरात्रि से संबंधित खबरें पढ़िए-

Navratri 2018: नवरात्रि शुरू, जानिए शुभ मुहूर्त, कलश स्‍थापना की विधि, व्रत विधान और दुर्गा पूजा का महत्‍व
Navratri 2018: नवरात्रि व्रत के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान, जानिए नवरात्र उपवास के सभी नियम
Navratri 2018: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें मां शैल पुत्री की पूजा, जानिए मंत्र, कवच और स्तोत्र पाठ
Navaratri 2018: नवरात्रि पर मां के भक्तों को भेजें ये 10 शानदार मैसेजेस, ऐसे कहें Happy Navaratri
Navaratri 2018: कलश स्‍थापना क्‍यों और कैसे की जाती है, जानिए सामग्री और शुभ मुहूर्त भी 
नवरात्र 2018: जहां तवायफ के कोठे की मिट्टी से तैयार होती हैं दुर्गा मां की मूर्तियां

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com