
उद्धव ठाकरे के सीएम बनने पर एक्ट्रेस राखी सांवत का Video वायरल.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में शिवसेना (Shiv Sena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) की सरकार बनने जा रही है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मुख्यमंत्री पद की शपथ गुरुवार शाम को लेंगे. इस पर बॉलीवुड के कई कलाकार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस और हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी अपना रिएक्शन दिया है और पूरी तरह से शिवसेना और उद्धव ठाकरे को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के डीएनए में राजनीति है और महाराष्ट्र में शिव सेना की सरकार आने से आतंक भी नहीं होगा. उन्होंने ये वीडियो 27 नवंबर को शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
Neha Kakkar कॉफी पीते-पीते गाने लगीं, 'तारों के शहर में' सॉन्ग, तो रोहनप्रीत सिंह बोले- चलो चलते हैं बाबू...
Top 5 Viral Video: पहाड़ पर खेल रहे थे बच्चे, बल्लेबाज ने मारा इतना लंबा छक्का, दूसरे पहाड़ पर गिरी गेंद
बच्चे ने मज़ेदार तरीके से गाया रोमांटिक गाना, IAS बोला - यह बच्चा स्कूल खुलवाकर ही मानेगा - देखें Video
महाराष्ट्र की राजनीति पर मेल खाता ये फिल्मी सीन वायरल, तीन फेल स्टूडेंट्स ऐसे बने टॉपर, देखें Video
देखें Video:
राखी सावंत वीडियो में कह रही हैं, ''महाराष्ट्र के सीएम के लिए मैं बहुत तड़प रही हूं. मैं पहले दिन से चाहती हूं कि उद्धव ठाकरे जी मुख्यमंत्री बने. पवार साहब और ठाकरे जी अच्छी सरकार बनाएं. ठाकरे जी के सीएम बनने से मराठियों और सभी जातियों के लिए अच्छा होगा. पवार साहब ने जो भी फैसले लिए वो काफी अच्छे थे. उन्होंने अपनी टीम से कई बुरे लोगों को निकाल दिया.''
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे की शपथ से पहले दिखे अजित पवार को 'महाराष्ट्र का भावी CM' बताते हुए पोस्टर
महाराष्ट्र के 43 मंत्रियों में एनसीपी को 16, शिवसेना को 15 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद मिल सकते हैं. वहीं, महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस नया प्रयोग करने जा रही है.
महाराष्ट्र को लेकर बॉलीवुड एक्टर ने किया ट्वीट, बोले- अगर उद्धव ठाकरे सीएम बने तो...
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई में बनने जा रहे सरकार में हिंदुत्व जैसे मुद्दे की कोई जगह नहीं होगी बल्कि इसकी जगह किसान, महिलाएं और युवाओं को रोजगार देने जैसे मुद्दे अहम होंगे. एक ऐसा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया गया है, जिसमें विवाद वाले मुद्दों को बाहर रखने की कोशिश की गई है, ताकि सरकार पर कोई आंच ना आए.