VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शो की एक गलती से विरोधी टीम को 5 रन मिल गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शेफफील्ड शील्ड मैच शुक्रवार को गाबा में खेला जा रहा था.

VIDEO: फील्डर की इस गलती से बल्लेबाज को मिले 5 रन, पहली बार क्रिकेट में दिखा ऐसा

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शो की एक गलती से विरोधी टीम को 5 रन मिल गए.

खास बातें

  • ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शो की एक गलती से 5 रन बल्लेबाज को दिए.
  • सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
  • शेफफील्ड शील्ड मैच शुक्रवार को गाबा में खेला जा रहा था.
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मैथ्यू रेन्शो की एक गलती से विरोधी टीम को 5 रन मिल गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. शेफफील्ड शील्ड मैच शुक्रवार को गाबा में खेला जा रहा था. मैथ्यू की गलती ये थी कि उन्होंने विकेट कीपर के ग्ल्व्स पहनकर बॉल को पकड़ा था. जिसके बाद अंपायर ने विरोधी टीम को 5 रन दे दिए. 

शमी पर FIR करने के बाद फेसबुक ने हसीन जहान के साथ किया ऐसा, बोलीं- ऐसा क्यों किया

हुआ यूं कि गेंदबाज की गेंद पर बल्लेबाज ने विकेट के पीछे शॉट खेला. विकेटकीपर जिम्मी पियरसन ग्ल्व्स को उतारकर फील्डिंग करने पहुंच गए. जिसके बाद पास ही फील्डिंग कर रहे मैथ्यू रेनशो ने ग्ल्व्स को पहन लिया और बॉल पकड़ ली. जिसके बाद उन्होंने ग्ल्व्स विकेटकीपर को वापिस दे दिया. 

VIDEO: विराट कोहली ने किया 'कजरारे' पर डांस, शादी में लगाते दिखे ठुमके

अंपायर ने देखते हुए बल्लेबाजी टीम को 5 रन दे दिए. बता दें, 27.1 रूल के तहत फील्डिंग कर रही टीम में सिर्फ विकेटकीपर को ही ग्ल्वस पहनने की परमिशन होती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए रेनशो ने कहा- ''ग्ल्व्स मेरे पास में ही पड़ा था, मैंने सोचा क्यों ने ग्ल्व्स को पहनकर बॉल को कैच किया जाए. मैंने उस वक्त रूल के बारे में नहीं जाना था. '' 

मिल गया भज्जी को चौंकाने वाला नन्हा 'वसीम अकरम', चाहत है कुछ ऐसी

देखें वीडियो-
 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com