IPL से पहले स्टीव स्मिथ ने उठाया बल्ला, हवा में ऐसे उड़ाई गेंद, वायरल हुआ VIDEO

आईपीएल से पहले स्टीव स्मिथ ने बल्ला थाम लिया है. कोहनी चोटिल होने के बाद वो फिर बल्लेबाजी करते नजर आए. उम्मीद की जा सकती है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल खेलते नजर आएं.

IPL से पहले स्टीव स्मिथ ने उठाया बल्ला, हवा में ऐसे उड़ाई गेंद, वायरल हुआ VIDEO

आईपीएल से पहले स्टीव स्मिथ ने बल्ला थाम लिया है. कोहनी चोटिल होने के बाद वो फिर बल्लेबाजी करते नजर आए. उम्मीद की जा सकती है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इस बार आईपीएल खेलते नजर आएं. जनवरी में हुआ बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेंट के दौरान उन्हें लिगामेंट प्रॉब्लम हो गई थी. जिसके कारण उनको लीग से बाहर होना पड़ा था. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वो प्रेक्टिस करते नजर आए. 

ऋषभ पंत के चैलेंज पर हंस पड़े एमएस धोनी, बोले- आ जा... दिखा गेम, वायरल हुआ VIDEO

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'बल्ला हाथ में थामकर बहुत अच्छा लग रहा है. मेरी कोहनी अब बिलकुल ठीक है.' करीब 5 लाख व्यूज इस वीडियो को मिल चुके हैं. गुरुवार को उन्होंने ये वीडियो शेयर किया था. 29 मार्च को स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर वापसी कर सकते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 29 मार्च को सिलेक्शन होगा. वो पिछले 1 साल से बैन थे. 

PSL का मैच देखने दुबई स्टेडियम पहुंचे थे दो भारतीय, अंदर घुसने से रोका और...

देखें VIDEO:

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Steve Smith (@steve_smith49) on

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बांग्लादेश में चोटिल होने के बाद वो वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. लेकिन उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं थी. सर्जरी होने के बाद वो घर पर ही थे. गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वो प्रैक्टिस करते नजर आए. बॉल टैम्परिंग के चलते उनको इंटरनेशनल क्रिकेट से 1 साल के लिए बैन कर दिया गया था. उनको एक साल हो चुके हैं. अब वो फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं.