भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने जमकर की मस्ती
भोजपुरी सिनेमा के सितारे कई बार ऐसी जानदार परफॉर्मेंस दे जाते हैं कि मजा दोगुना हो जाता है. ऐसा ही कुछ काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के साथ भी है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी 'संघर्ष' फिल्म में नजर आएगी लेकिन उससे पहले ही उनके स्टेज शो का ये वीडियो वायरल हो रहा है. खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने 'सोनू हमरा पर भरोसा काहे नइखे' पर परफॉर्म किया है, और इस पर वे जमकर डांस कर रहे हैं. लेकिन खास बात यह कि काजल राघवानी खेसारी लाल यादव से पंगे लेती नजर आ रही हैं.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जुगलबंदी वैसे भी सुपरहिट रहती है. ये वीडियो पिछले साल का है, लेकिन इसे फिर से खूब देखा जा रहा है. यह गाना छठ के मौके का है, और इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद हैं. निरहुआ खेसारी और काजल की परफॉर्मंस को दर्शकों के बीच बैठकर देख रहे हैं. ये गाना वाकई काफी कमाल है, और परफॉर्मेंस तो और भी धमाल.
राधिका आप्टे की जान खतरे में, इस खतरनाक क्रिमिनल ने दी है धमकी, देखें Ghoul का Trailer
खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्मों में 'दबंग सरकार' और 'संघर्ष' शामिल हैं. 'दबंग सरकार' के लिए खेसारी लाल यादव ने तो सिक्स पैक्स ऐब्स तक बनाए हैं, और इसे भोजपुरी की सबसे महंगी फिल्मों में से बताया जा रहा है. यही नहीं, खेसारी लाल यादव 'संघर्ष' में एकदम अनोखे अवतार में दिखेंगे. 'संघर्ष' में उनका साथ देने के लिए भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement