
कल्पना पटवारी (Kalpana patowary) ने भोजपुरी म्यूजिक बुलंदियों पर पहुंचाया
खास बातें
- असम की रहने वाली हैं कल्पना
- भोजपुरी म्यूजिक को पहुंचाया बुलंदियों पर
- बॉलीवुड में भी गा चुकी हैं गाने
भोजपुरी म्यूजिक (Bhojpuri Music) को बुलंदियों पर पहुंचाने वाली सिंगर कल्पना पटवारी (Kalpana Patowary) ने कोक स्टूडियो में लोक गीत 'बिरहा' का आधुनिक संगीत के साथ ऐसा फ्यूजन किया था कि ये सॉन्ग जमकर हिट हुआ. सोनिया सहगल के साथ कल्पना पटवारी की जुगलबंदी को खूब पसंद किया गया था, और इस वीडियो को अभी तक यूट्यूब पर लगभग 22 लाख बार देखा जा चुका है. जुदाई और दर्द का गीत है, लेकिन उसे उन्होंने आधुनिक टच दे दिया है. 'बिरहा' परंपरा को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ले जाने का श्रेय कल्पना पटवारी को ही जाता है.
कल्पना पटवारी का छठ गीत हुआ Viral, वीडियो में दिखी सांप्रदायिक सौहार्द की झलक
कल्पना पटवारी असम की रहने वाली लोक गायिका हैं और उन्होंने उस्ताद गुलाम मुस्तफा से संगीत की शिक्षा ली है. कल्पना पटवारी की आवाज कमाल है, और उन पर भूपेन हजारिका का काफी प्रभाव माना जाता है. कल्पना ने भोजपुरी संगीत को अलग पहचान दिलाई और उन्होंने अश्लीलता से कोसों दूर ले जाकर खुद के साथ ही भोजपुरी संगीत को भी एक नये मुकाम पर पहुंचाया. कल्पना को 'भोजपुरी क्वीन' भी कहा जाता है. कल्पना पटवारी चार साल की उम्र से ही परफॉर्म कर रही हैं.
39 वर्षीया कल्पना पटवारी का जन्म असम के बारपेटा में हुआ था और वे इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुटए हैं. कल्पना पटवारी ने लखनऊ से संगीत विशारद भी कर रखा है. कल्पना पटवारी ने लोक संगीत की शिक्षा अपने पिता बिपिन बटवारी से ली है जो खुद भी एक लोक गायक थे. कल्पना पटवारी को पूर्वी, कजरी, सोहर, विवाह गीत, चैत और नौटंकी गायकी में महारत हासिल है. कल्पना पटवारी ने भिखारी ठाकुर पर भी खूब काम किया है. कल्पना पटवारी बॉलीवुड में भी अपनी गायकी के हाथ दिखा चुकी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...