
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इन दिनों 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं.
खास बातें
- 'सुई धागा चैलेंज' को पूरा करते सितारे
- आलिया भट्ट ने किया रणबीर कपूर को चैलेंज
- क्या दीपिका-रणवीर पूरा करेंगे 'सुई धागा चैलेंज'?
वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी फिल्म 'सुई धागा (Sui Dhaaga)' को प्रमोट करने का अनोखा तरीका अपनाया है. न सिर्फ वरुण-अनुष्का बल्कि कई स्टार्स इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. दरअसल, वरुण-अनुष्का ने 'सुई धागा' चैलेंज स्टार्स को दिया है. इसके अंतरगत कम से कम समय में इन्हें सुई के अंदर धागा डालना है. इसी बीच आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर ने 'सुई धागा चैलेंज (Sui Dhaaga Challenge)' को पूरा किया. आलिया इस गेम में जीती और उन्होंने करण जौहर और रणबीर कपूर को इसके लिए चैलेंज किया.
यह भी पढ़ें
भीड़ में Deepika Padukone के बैग को खींचने की हुई कोशिश, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन- देखें Video
आलिया भट्ट की Gangubai Kathiawadi का Teaser रिलीज, चौंका देगा एक्ट्रेस का नया अंदाज- देखें Video
रणवीर सिंह ने फैन के साथ की गाजर के हलवे की 'Pawri', मजेदार अंदाज में बोले- ये हमारा गाजर का हलवा और ये....
Bigg Boss 12: अंधूरा होते ही घर पर मोबाइल चलाते दिखे श्रीसंत! वीडियो हुआ वायरल
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने किया नागिन डांस, 'स्त्री' की कामयाबी का यूं मनाया जश्न- देखें Video
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी रणबीर कपूर ने फिल्ममेकर करण जौहर के साथ 'सुई धागा' चैलेंज एक्सेप्ट किया. इस चैलेंज में रणबीर कपूर की जीत हुई और उन्होंने इसे आगे बढ़ाते हुए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को चैलेंज किया. दीपिका के साथ रणवीर सिंह को भी इस चैलेंज में शामिल किया गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस गेम को आगे बढ़ाने के लिए दीपिका-रणवीर कब और कैसे इसे पूरा करते हैं.
Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने देसी स्टाइल में बोली अंग्रेजी, घरवालों ने यूं उड़ाया मजाक
अक्षय कुमार, शाहरुख खान समेत कई बड़े सेलेब्स भी इस चैलेंज को पूरा कर 'सुई धागा' को प्रमोट कर चुके हैं. जहां अक्षय कुमार से सुई में धागा नहीं डल पाया था. वहीं, शाहरुख खान ने सेकेंट्स में इस चैलेंज को पूरा किया.
सपना चौधरी ने कार की बैक सीट पर पल्लू लेकर की मस्ती, 'चलो इश्क लड़ाएं' पर यूं किया डांस- Video हुआ वायरल
बता दें, 'सुई धागा' आत्मनिर्भरता के जरिए प्यार और सम्मान की कहानी है. इस फिल्म के जरिए वरुण और अनुष्का पहली बार साथ आ रहे है.
देखें, ट्रेलर...
'सुई धागा: मेड इन इंडिया' 28 सितंबर को रिलीज होगी. ब्लॉकबस्टर 'दम लगा के हइशा' के बाद मनीष शर्मा और शरत कटारिया दोबारा साथ लौट रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...