विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2018

अनुष्का शर्मा को इसने दिखाया Attitude, एक्ट्रेस बोलीं- उफ....

अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट को 13 घंटों में 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

अनुष्का शर्मा को इसने दिखाया Attitude, एक्ट्रेस बोलीं- उफ....
'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी अनुष्का शर्मा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों भोपाल में फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो स्टोरी जारी करती रहती हैं. आमतौर पर जहां भी अनुष्का पहुंचती हैं, उनके चाहने वालों की भीड़ लग जाती है. लेकिन अनुष्का ने एक ऐसा वाक्या शेयर किया है जिसमें कोई उन्हें एटिट्यूड दिखा रहा है. रविवार को उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह अस्तबल पर एक घोड़े के बगल में खड़ी हुई हैं. तस्वीर में घोड़ा अनुष्का की ओर न देखते हुए दूसरी तरह चेहरा किए हुए है, जब एक्ट्रेस बहुत एक्साइटेड दिख रही हैं. इसे इंस्टाग्राम पर जारी करते हुए उन्होंने लिखा, "देखो उसका एटिट्यूड! उफ!" अनुष्का की इस पोस्ट को 13 घंटों में 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनुष्का शर्मा का KISS, 12 घंटे में मिले इतने लाइक्स
 
 

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

विराट कोहली के साथ पर्सनल लाइफ से जुड़ा इंटरव्यू देख भड़कीं अनुष्का शर्मा, यूं लगाई फटकार...

रविवार को उन्होंने सेट की एक और तस्वीर जारी की थी जिसमें एक क्यूट पपी कैमरे के पीछे की जिम्मेदारी संभालता नजर आया. 
 
 

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का शर्मा को बैठाकर वरुण धवन ने 10 घंटे तक चलाई साइकिल

'सुई धागा' में अनुष्का की जोड़ी पहली बार वरुण धवन के साथ जमेगी. इसमें अनुष्का ममता तो वरुण मौजी का किरदार निभाएंगे. 
 
 

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

Virat Kohli जीत के बाद हुए रोमांटिक, इन्हें बताया अपना 'One And Only'

'सुई धागा' की पटकथा मनीष शर्मा ने लिखी है. 'दम लगा के हइशा' के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' आत्मनिर्भरता की कहानी है, जो 27 सितंबर को रिलीज होगी.

VIDEO: मुंबई में विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में शामिल हुईं कई हस्तियां ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: