Chiranjeevi के जन्मदिन पर 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर, जानें मेगास्टार से जुड़ी 10 खास बातें

Happy Birthday Megastar Chiranjeevi: आज तेलुगु मेगास्टार चिरंजीवी का 63वां जन्मदिन है. बर्थडे के खास मौके पर उनकी 151वीं फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर रिलीज हुआ.

Chiranjeevi के जन्मदिन पर 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' का टीजर, जानें मेगास्टार से जुड़ी 10 खास बातें

चिरंजीवी के 63वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ Sye Raa Narasimha Reddy का टीजर

नई दिल्ली:

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) का आज जन्मदिन है और वे 63 साल के हो गए हैं. तेलुगु फिल्मों में उनके जलवे के बारे में जितना भी कहा जाए कम होगा. चिरंजीवी के जन्मदिन के मौके पर उनकी नई फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)' का टीजर रिलीज किया गया, जिसे 24 घंटे के भीतर 70 लाख से ज्यादा यूट्यूब व्यूज मिले. यह चिरंजीवी की 151वीं फिल्म होगी, जिसे उनके बेटे राम चरण प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस तेलुगु फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है, फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में दिखेंगे. ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी (Sye Raa Narasimha Reddy)’ आंध्र प्रदेश के शुरुआती फ्रीडम फाइटर उय्यलावाडा नरसिंहा रेड्डी की बायोपिक है, जिनका नाम भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में गर्व से लिया जाता है.

गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहा था बॉयफ्रेंड, 4 महीने बाद किया कॉल तो लड़की ने ऐसे सिखाया सबक....

देखें, टीजर...


चिरंजीवी का जन्म आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में 22 अगस्त, 1955 को हुआ और उनके पिता कांस्टेबल थे. चिरंजीवी की पहली फिल्म ‘पुनाधिरल्लू (1979)’ थी लेकिन पहले रिलीज हुई ‘प्रणाम खरीदू मना वूरी पंडावुलू (1978)’. वे एक्टर से लेकर नेता तक का लंबा सफर तय कर चुके हैं. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं 10 खास बातें:

1- उनका असली नाम कोनिडेला शिवा शंकर वरा प्रसाद है. चिरंजीवी उनका स्टेज नेम है.

2- चिरंजीवी की 'घराना मोगुदु (1992)' तेलुगु की पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रु. के आंकड़े को छुआ था.


3- 'घराना मोगुदु (1992)' ने उन्हें भारत का सबसे महंगा एक्टर बना दिया था और चिरंजीवी को उस समय अमिताभ से बड़ा एक्टर बताया गया था.

टाइगर श्रॉफ की तूफानी हवाई छलांग: देखकर हक्के बक्के रह जाएंगे, घर पर न करें Try...

4- चिरंजीवी पहले साउथ इंडियन स्टार थे जिन्हें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए आमंत्रित किया गया. वे 1987 में इसमें शामिल हुए.  

5- साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण उनके छोटे भाई हैं और अलु अर्जुन के अंकल हैं तो राम चरण उनके बेटे हैं. इस तरह पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का कनेक्शन उन्हीं से होकर गुजरता है.
 
chiranjeevi youtube

6- लाल बहादुर शास्त्री उनके पसंदीदा नेता हैं तो वे महात्मा गांधी और मदर टेरेसा का सबसे ज्यादा सम्मान करते हैं. 

7- उन्होंने 11 फिल्मों में डबल रोल किया है जबकि एक फिल्म में वे ट्रिपल रोल कर चुके हैं.

8- उन्होंने विजया शांति के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की हैं. उनके साथ वे 19 फिल्मों में नजर आए हैं.

Video: दिव्यांका त्रिपाठी के सिर पर इस शख्स ने मारा पत्थर, आगे जो हुआ कर देगा हैरान

9- उनके पसंदीदा हीरो हॉलीवुड स्टार शॉन कॉनेरी हैं.

10- उन्होंने तीन हिंदी फिल्में की हैं. उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘प्रतिबंध (1990)’ थी, इसके अलावा ‘आज का गुंडाराज’ और ‘द जेंटलमैन’ में भी वे नजर आए थे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com