
जन्मदिन मनातीं 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम
खास बातें
- श्रीनगर की रहने वाली हैं जायरा
- 23 अक्टूबर को हुईं 17 साल की
- आमिर के साथ कर चुकी हैं दो फिल्में
आमिर खान की ऑनस्क्रीन बेटी और ‘दंगल’ गर्ल जायरा वसीम ने अपना 17वां जन्मदिन दोगुनी खुशी के साथ मनाया है. उनके जन्मदिन का मौका इस तरह खास हो गया कि उनकी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ दीवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इसका मुकाबला रोहित शेट्टी की बिग बजट और मल्टीस्टाररर ‘गोलमाल अगेन’ से था. लेकिन फिल्म ने अपने लिए जगह बना ली और मजबूत कहानी की वजह से बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इस तरह जायरा वसीम का जन्मदिन खास हो गया. इस मौके पर उनके साथ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Box Office : 100 करोड़ रु. के करीब पहुंची ‘गोलमाल अगेन’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने भी गाड़े झंडे
यह भी पढ़ें
Zaira Wasim ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, बोलीं- जीवन की नई शुरुआत की कोशिश में हूं, मेरी फोटोज हटा दें...
जायरा वसीम ने ट्विटर पर दिया जवाब, बोलीं- मैं केवल अल्लाह के प्रति जवाबदेह हूं, और हां...
जायरा वसीम ने टिड्डियों के हमले को बताया था अल्लाह का कहर, अब ट्रोल होने पर डिलीट कर दिए ट्विटर और इंस्टाग्राम
जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के साथ बॉलीवुड में दस्तक दी थी और इस फिल्म ने दुनिया भर में 2,000 करोड़ रु. का कारोबार किया था. उन्होंने गीता फोगाट के बचपन का रोल किया था.

आमिर के सपोर्ट से लगातार दो फिल्में कर चुकीं जायरा के लिए आमिर खान रोल मॉडल नहीं हैं. वह कहती है, "मेरा जीवन में कोई रोल मॉडल नहीं है. मैं इसमें विश्वास ही नहीं करती हूं."

जायरा वसीम की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चार दिन में 31.31 करोड़ रु. कमा लिए हैं.

जायरा का जन्म श्रीनगर की रहने वाली है और उनके पिता जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक में एग्जीक्यूटिव मैनेजर के तौर पर काम करते हैं जबकि उनकी मम्मी टीचर हैं.

फिल्मों में आने से पहले जायरा वसीम दो विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी थीं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘दंगल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...