
Neha Kakkar Video: नेहा कक्कड़ का सोनू निगम के साथ मस्ती भरा वीडियो वायरल
खास बातें
- बॉलीवुड सिंगर हैं नेहा कक्कड़
- सोनू निगम के साथ कराया फोटो शूट
- मस्ती भरा वीडियो हुआ वायरल
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) सोशल मीडिया सनसनी हैं, और उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं. नेहा कक्कड़ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, इस वीडियो में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के साथ बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) भी नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी और उसमें खुद के डिप्रेशन में होने की बात कही थी. अपनी खिलखिलाती आवाज के पॉपुलर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इस वीडियो में जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें
Neha Kakkar और रोहनप्रीत सिंह 'आंखों की गुस्ताखियां' गाना गाते-गाते करने लगे रोमांस, वायरल हुआ क्यूट Video
नेहा कक्कड़ 'गले लगाना है' पर दे रही थीं एक्सप्रेशंस, रोहनप्रीत सिंह प्यार से सिर पर फेरने लगे हाथ- देखें Video
Neha Kakkar कॉफी पीते-पीते गाने लगीं, 'तारों के शहर में' सॉन्ग, तो रोहनप्रीत सिंह बोले- चलो चलते हैं बाबू...
नेहा कक्कड़ ने खुद अपना ही उड़ाया मजाक, इंटरनेट पर सरनेम को यूं बिगाड़ा... देखें Pic
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का ये वीडियो पोस्ट पैकअप का है, और इसमें सोनू निगम (Sonu Nigam) उनके साथ हैं. वीडियो बहुत ही मजेदार है. इस वीडियो में नेहा कक्कड़ ब्लैक गाउन में फोटो शूट करवा रही हैं, और तभी सोनू निगम घबरा जाते हैं जब नेहा कक्कड़ इस गाउन से निकलकर बाहर आ जाती हैं. नेहा कक्कड़ के गाउन का निचला हिस्सा वहीं रह जाता है, और सोनू निगम घबरा जाते हैं. नेहा कक्कड़ और सोनू निगम का ये वीडियो बहुत ही फनी है.
'विश्वासम' की एडवांस बुकिंग के लिए मच गया गदर, दीवार और गेट फांदकर पहुंचे फैन्स- देखें Video
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) दिल्ली की हैं और गायकी का शौक उन्हें बचपन से रहा है. 30 वर्षीया नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में 2006 में हिस्सा लिया था और वे इस शो की जज भी कर चुकी हैं. नेहा कक्कड़ 2014 में 'कॉमेडी सर्कस के तानेसन' में भी नजर आई थीं. यही नहीं, नेहा 'सा रे गा मा पा लिट्ल चैंप्स' में भी जज रही हैं. नेहा कक्कड़ ने 2008 में अपनी पहली एल्बम 'नेहा- द रॉक स्टार' लॉन्च की थी. उनके सुपरहिट सॉन्ग में 'सनी सनी', 'मनाली ट्रांस', 'आओ राजा' और 'लंदन ठुमकदा' शामिल हैं. नेहा कक्कड़ ने यो यो हनी सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग 'मखना' में भी आवाज दी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...