इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'ओ लाल दुपट्टे वाली' सॉन्ग से जीता था देश का दिल, अब जीती हैं ऐसी लाइफ

'आंखें' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में धमाल मचाने वाली रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) आज 42 साल की हो गई है.

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 'ओ लाल दुपट्टे वाली' सॉन्ग से जीता था देश का दिल, अब जीती हैं ऐसी लाइफ

रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) ने 'आंखें' फिल्म से जीता था सबका दिल

खास बातें

  • आज 42 साल की हो गई हैं रागेश्वरी
  • फिल्म 'आंखें' से एक्ट्रेस ने बनाई थी जबरदस्त पहचान
  • अब भारत छोड़ लंदन में रहती हैं रागेश्वरी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग 'ओ लाल दुपट्टे वाली' आज भी सबको अच्छे से याद है. इस गाने में गोविंदा, चंकी पांडे, ऋतु शिवपुरी और रागेश्वरी लूंबा ने खूब धूम मचाई थी. फिल्म 'आंखें' के इस सुपरहिट सॉन्ग में रागेश्वरी (Raageshwari) को खूब पसंद किया गया था. आज रागेश्वरी (Raageshwari) का जन्मदिन है. 'आंखें' और 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में धमाल मचाने वाली रागेश्वरी लूंबा (Raageshwari Loomba) आज 42 साल की हो गई है. फिल्मों से दूर रहने के बावजूद रागेश्वरी (Raageshwari) आज भी सबके जेहन में मौजूद हैं. फिल्मों से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस सीजन 5' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई थी. इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जरूरी मैसेज भी शेयर करती हैं. 

दिशा पटानी ने कुछ इस अंदाज में दिया पोज, बार-बार देखी जा रही फोटो

How to move on after a serious heartbreak ? ( one of the top three questions by my clients.) I took many years to move on after my 1st broken relationship. After many wrong decisions, much hatred and ill health later , I finally allowed Mindfulness into my life. It took me 7 years for closure and 15 years to finally love a Man truly. ( you don't have to have a snail speed like I did !) So how did I attract the perfect man I envisioned ? How did I move on after heartbreak ? 1. I stopped talking about my ex partner completely. 2. I allowed a complete cleansing process. No casual or serious dating. 3. I finally started to ‘Bless my ex partner'. Because to know all is to forgive all ! #mindfulness #heartbreak #love #unicornworldevents

A post shared by Raageshwari Loomba Swaroop (@raageshwariworld) on

रागेश्वरी (Raageshwari) ने अपने फिल्मी करियर के साथ ही असल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस रागेश्वरी अपने जीवन में फेशियल पैरेलिसिस से भी गुजर चुकी हैं. इस बारे में उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया पैरेलिसिस के समय मेरे चेहरे का आधा हिस्सा सुन्न पड़ गया था, और जब मैंने डॉक्टर्स से बात करनी चाही तो मेरे होंठ मेरे कान तक पहुंच गए थे. हालांकि, इसी के योग में भी मेरी रुचि बढ़ने लगी और इसके जरिए ही मैं अपनी परेशानी से लड़ पाई. 

क्रिकेट के बाद अब यहां दिखेंगे गौतम गंभीर के तेवर, बोले- अपनी लाइन लंबी करने के लिए दुश्मन की...देखें Video

साल 2014 में रागेश्वरी (Raageshwari) ने लंदन के रहने वाले सुधांशु स्वरूप से शादी की थी. उनकी शादी में पूजा बेदी, जूही चावला और बॉलीवुड के कई कलाकार भी शामिल हुए थे. शादी के बाद से ही रागेश्वरी अपने पति के साथ लंदन में रहती हैं. 

नीतू कपूर ने शेयर की 'चिंटू' की ऐसी तस्वीर, फोटो देख खुद बेटी भी नहीं रोक पाई अपनी हंसी


बता दें कि रागेश्वरी (Raageshwari) ने 1993 में आई फिल्म 'आंखें' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद वह 'जिद', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'दिल कितना नादान है', 'तुम जियो हजारों साल' और 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इन फिल्मों के बाद रागेश्वरी को एहसास हुआ कि उनका झुकाव अभिनय से ज्यादा सिंगिंग की तरफ है. अपने करियर के दौरान उन्होंने कलर्स टीवी के लिए 'गणेश आरती' भी गाई थी. हालांकि, इस आरती की रिकॉर्डिंग के समय रागेश्वरी गर्भवती थीं, लेकिन उन्होंने अपना यह काम भी काफी बखूबी किया था. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...