
Race 3 Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल 'रेस 3'
नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म Race 3 (रेस 3) को रिलीज हुए महज 3 दिन बीते हैं. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड बना रही है. ईद के मौके पर रिलीज हुई एक्शन से भरपूर 'रेस 3' ने पहले वीकएंड पर 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना आम बात है. बता दें, 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'एक था टाइगर' के बाद यह सलमान की चौथी फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 3 दिन में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है.
Race 3 Leaked Online: सलमान खान के लिए बुरी खबर, फेसबुक पर लीक हुई Race 3
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, 'रेस 3' ने रविवार को ताबड़तोड़ बिजनेस किया है. फिल्म के खाते में तकरीबन 39.16 करोड़ रुपये आए हैं. इसी के साथ पहले वीकएंड पर सलमान खान की इस फिल्म ने 106.47 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है.
सलमान खान को स्क्रीन पर देख बेकाबू होकर नाचे फैन्स, देखें Race 3 के थिएटर का हाल बता दें, 'रेस 3' से पहले सलमान खान की तीन फिल्में 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब रही थी.
सलमान खान की इस फिल्म के लिए लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. सलमान खान के फैन्स के लिए यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जबकि बाकियों के लिए यह फिल्म निराश से भरपूर रही. 'रेस 3' में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे बड़े फिल्म स्टार हैं. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं और इसे सलमान खान ने रमेश तौरानी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
VIDEO: 'रेस 3' में क्लाइमेक्स का सस्पेंस शानदार, लेकिन कहानी कमजोर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढे
Race 3 Leaked Online: सलमान खान के लिए बुरी खबर, फेसबुक पर लीक हुई Race 3
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक, 'रेस 3' ने रविवार को ताबड़तोड़ बिजनेस किया है. फिल्म के खाते में तकरीबन 39.16 करोड़ रुपये आए हैं. इसी के साथ पहले वीकएंड पर सलमान खान की इस फिल्म ने 106.47 करोड़ रुपये का बिजनेस कर डाला है.
And #Race3 scores a CENTURY... Crosses cr… Fourth Salman starrer to collect ₹ 100 cr mark in 3 days [#BajrangiBhaijaan, #Sultan, #TigerZindaHai]... Fri 29.17 cr, Sat 38.14 cr, Sun 39.16 cr. Total: ₹ 106.47 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 18, 2018
सलमान खान को स्क्रीन पर देख बेकाबू होकर नाचे फैन्स, देखें Race 3 के थिएटर का हाल बता दें, 'रेस 3' से पहले सलमान खान की तीन फिल्में 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' तीन दिन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब रही थी.
पिता सलीम खान ने खोला बेटे का ये राज़ तो रो पड़े सलमान खानIn the past, three Salman starrers have crossed ₹ 100 cr mark in *3 days*:#BajrangiBhaijaan ₹ 102.60 cr [Fri-Sun]#Sultan ₹ 105.53 cr [released on Wed; Wed-Fri]#TigerZindaHai ₹ 114.93 cr [Fri-Sun]#Race3 *3 days* numbers are being eyed with enthusiasm.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2018
India biz.
सलमान खान की इस फिल्म के लिए लोगों का मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिला. सलमान खान के फैन्स के लिए यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही, जबकि बाकियों के लिए यह फिल्म निराश से भरपूर रही. 'रेस 3' में सलमान के अलावा जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह, साकिब सलीम जैसे बड़े फिल्म स्टार हैं. फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा हैं और इसे सलमान खान ने रमेश तौरानी के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है.
VIDEO: 'रेस 3' में क्लाइमेक्स का सस्पेंस शानदार, लेकिन कहानी कमजोर ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं