उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट (UP Board 10th Result 2019) जारी कर दिया है. यूपी बोर्ड इंटर में 76.46 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंशी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है. बागपत की तनु तोमर ने हाईस्कूल में 97.80 अंक हासिल किए हैं. हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं. 10वीं में 80.07 स्टूडेंट्स और 12वीं में 70.06 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (UP Board 12th Result 2019) वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. 2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे. हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानी करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार था. यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस बार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए थे.
UP Board Result 2019 ऐसे करें चेक
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा.
स्टेप 4: अब आप रिजल्ट देख पाएंगे.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं.
UP Board 10th, 12th Result एसएमएस से करें चेक
10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा-
UP10 रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको लिखना होगा-
UP12 रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
ध्यान रहे कि आपको SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से भेजना होगा.
आपको बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल को जारी किया था.
UP Board से संबंधित खबरें
UP Board Result 2019: 10वीं में गौतम रघुवंशी और 12वीं में तनु तोमर ने किया टॉप, देखिए पूरी लिस्ट
UP Board Result 2019 Live Updates: जारी हुआ रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UP board result 2019 Check Here: SMS, सरकारी साइट और वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट
UP Board Result 2019 Live Updates: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, upmsp.edu.in पर देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं