Magh Purnima Photos: माघी पूर्णिमा के शाही स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

Magh Purnima 2019: त्रिवेणी स्नान के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. रेलगाड़ियों से आने वालों की भीड़ सीमित है, जबकि निजी वाहन जैसे ट्रैक्टर, जीप, बस आदि से 90 प्रतिशत श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं.

Magh Purnima Photos: माघी पूर्णिमा के शाही स्नान पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

प्रयाग में माघी पूर्णिमा का स्नान शुरू, श्रद्धालुओं का उमड़ा रेला

खास बातें

  • माघ पूर्णिमा है आज
  • कुंभ में आज 5वां शाही स्नान
  • 1 करोड़ 60 लाख लोग लगा सकते हैं डुबकी
प्रयागराज:

Magh Purnima 2019: प्रयागराज में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए रात 12 बजे से ही संगम तट पर श्रद्धालु पहुंच गए हैं. मेला प्रशासन ने इस पर्व पर एक करोड़ 60 लाख लोगों के स्नान का अनुमान लगाया है. मेलाधिकारी विजय किरण आनंद की मानें तो संगम में स्नान के लिए सोमवार से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है. 

किरन आनंद ने बताया कि कई जिलों के मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि वे आवश्यकतानुसार अतिरिक्त फोर्स भी ले सकते हैं. सभी जगह निगरानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था सु²ढ़ रखी गई है.'

Magh Purnima 2019: माघ पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त, पूजा और व्रत विधि, साथ ही जानिए माघी पूर्णिमा का महत्व

मेलाधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में 96 कंट्रोल वॉच टावर स्थापित हैं. 440 सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है.'

पुलवामा हमले (Pulwama Attack) के बाद प्रशासन मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पहले से ज्यादा अलर्ट है.

Supermoon 2019: आज रात दिखेगा साल का सबसे बड़ा चांद, नहीं किया दीदार तो करना होगा 7 साल का इंतज़ार

उन्होंने बताया कि त्रिवेणी स्नान के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. रेलगाड़ियों से आने वालों की भीड़ सीमित है, जबकि निजी वाहन जैसे ट्रैक्टर, जीप, बस आदि से 90 प्रतिशत श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं.

 

 

Kumbh Mela Quiz 24: ये तस्वीर प्रयागराज में मौजूद किस 450 वर्ष पुराने वृक्ष की है?

कुंभ मेले (Kumbh Mela) के डीआईजी केपी सिंह ने बताया कि पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है और यातायात की विशेष निगरानी की जा रही है. माघी पूर्णिमा पर आने वाले स्नानार्थी अपने वाहन को निर्धारित पाकिर्ंग पर ही खड़ा करें.

मेला प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी श्रद्धालुओं को स्नान के बाद सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने की सुविधा देना है.

माघ पूर्णिमा के शाही स्नान की खास तस्वीरें...

u3gi5cbg

माघ पूर्णिमा के शाही स्नान की खास तस्वीर

anu3ocfg

माघ पूर्णिमा के शाही स्नान की खास तस्वीर

pbvml77g

माघ पूर्णिमा के शाही स्नान की खास तस्वीर

i5n3kb38

माघ पूर्णिमा के शाही स्नान की खास तस्वीर

 

 

कुंभ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां

Kumbh 2019: कुंभ मेले में शामिल होने पर क्या करें और क्या ना करें, जानिए यहां

कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां 

मौनी अमावस्या पर 1.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, VIDEO में दिखा ये खूबसूरत नज़ारा

कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल

Kumbh 2019 Photos: कुंभ मेले के पास मौजूद हैं ये प्रसिद्ध 11 जगहें, जाएं तो घूमें जरूर

कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन

कुंभ मेले से जुड़ेंगे 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री, 450 वर्षों बाद मिलेगा भक्तों ये खास मौका

कुंभ श्रद्धालुओं के लिए Air India का तोहफा, इस दिन मिलेंगी ये खास Flights

कुंभ मेले को स्वच्छ Kumbh बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ये "स्वच्छता दूत"

कुंभ में पौष पूर्णिमा पर हजारों लोगों ने संगम में किया स्नान, देखें तस्वीरें

कुंभ में भीड़ के आंकड़ों की बाजीगरी, मकर संक्रांति पर 2 करोड़ लोगों के स्‍नान करने पर उठे सवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Kumbh Mela 2019: अयोध्‍या में बने राम मंदिर इसलिए प्रयागराज में रोज जल रहे हैं 33 हजार दीए