NDTV Exclusive: करण जौहर ने कंगना रनौट का IIFA में ऐसा उड़ाया मजाक कि अब हो रहा है पछतावा

करण ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ' मैं पूरी तरह इस बात पर विश्‍वास करता हूं कि परिवारवाद काम नहीं करता. अगर कुछ मायने रखता है तो वह है सिर्फ टैलेंट, मेहनत और समर्पण.

NDTV Exclusive: करण जौहर ने कंगना रनौट का IIFA में ऐसा उड़ाया मजाक कि अब हो रहा है पछतावा

आईफा अवॉर्ड्स के मंच पर करण जौहर और सैफ अली खान.

खास बातें

  • करण जौहर ने आईफा में कंगना के मजाक पर जताया अफसोस
  • करण बोले, हमने सिर्फ मजाक किया था जो किसी को दुखी करने के लिए नहीं था
  • सैफ, वरुण और करण ने आईफा के मंच पर कहा 'परिवारवाद की धूम'
नई दिल्‍ली:

कंगना रनौत और निर्देशक करण जौहर के बीच 'नेपोटिज्‍म' (परिवारवाद) को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है. करण के चैट शो पर आई कंगना ने करण को बॉलीवुड में नेपोटिज्‍म का सबसे बड़ा समर्थक बता चुकी हैं. इसी विवाद को आगे बढ़ाते हुए करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन ने न्‍यूजर्सी में हुए आईफा अवॉर्ड्स में भी 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' का नारा लगा कर फिर से इस विवाद को बढ़ा दिया है. लेकिन अब करण को अपने इस नारे पर पछतावा हो रहा है. करण जौहर ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में अपनी इस टिप्‍पणी पर अफसोस जताया है. करण ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, ' मैं पूरी तरह इस बात पर विश्‍वास करता हूं कि परिवारवाद काम नहीं करता. अगर कुछ मायने रखता है तो वह है सिर्फ टैलेंट, मेहनत और समर्पण. जो हमने कहा था, वह सिर्फ मजाक था और मुझे लगता है वह गलत जगह पर, गलत तरीके से ले लिया गया. मुझे इसका दुख है.'

बता दें कि जब मेटलाइफ स्टेडियम के मंच पर एक्‍टर वरुण धवन फिल्म 'ढिशूम' के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पापा की वजह से हैं. वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, '...और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं.' इस पर करण ने तुरंत कहा, 'मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं.' फिर तीनों ने एक साथ कहा, 'परिवारवाद ने मचाई धूम (नेपोटिज्‍म रॉक्‍स).'
 


बता दें कि आईफा अवॉर्ड में इन तीनों की इस टिप्‍पणी के बाद उनकी काफी किरकिरी हुई और सोशल मीडिया पर लोगों ने कंगना का पक्ष लेते हुए 'परिवारवाद' के इस नारे पर उनकी खिंचाई की. इस पर मंगलवार को ही वरुण धवन ने अपनी बात पर माफी मांग ली. वरुण ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'मैं माफी मांगता हूं और अफसोस जताता हूं.. अगर मैंने किसी को उस एक्ट से तकलीफ या चोट पहुंचाई है तो मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं.'

यह भी पढ़ें : पहले उड़ाया कंगना रनौत का मजाक, हुआ विवाद तो मांगनी पड़ी वरुण धवन को माफी

गौरतलब है कि फिल्म 'क्वीन' की अभिनेत्री कंगना ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें परिवारवाद का ध्वजवाहक यानी परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला कहा था.

करण जौहर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे और कंगना के बीच में क्‍या विवाद है. मेरी परवरिश एक अच्‍छे और सभ्‍य परिवार में हुई है और मुझे लगता है कि मैं कहीं न कहीं उस आधार पर फेल हुआ हूं. मुझे लगता है कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि किसी विषय पर मैं क्‍या सोचता हूं, लेकिन मुझे इस विषय को बार-बार नहीं उठाना चाहिए... और इस बात के लिए मैं काफी अफसोस महसूस कर रहा हूं.'

 यह भी पढ़ें : कुछ ऐसी थी मजूबरी कि शादी के 6 महीनों बाद हनीमून पर निकला टीवी कपल, देखें Photos

करण जौहर ने कहा, 'यह बात हमने सिर्फ मजाक में कही थी. इसे कहने की जगह गलत हो सकती है, तरीका गलत हो सकता है या यह एक बेकार जोक हो सकता है लेकिन यह किसी को दुखी करने या परेशान करने के लिए नहीं था. मैं उस पल में थोड़ा बहक गया था और मुझे उसका पछतावा है.'

यह भी पढ़ें:  IIFA अवॉर्ड्स होस्‍ट करने पहुंचे करण जौहर को न्‍यूयॉर्क में अचानक याद आ गए अपने बच्‍चे...
 

NDTV Exclusive Video:  कंगना रनौट का IIFA में मजाक उड़ा कर अब पछता रहे हैं करण जौहर



करण जौहर और सैफ अली खान ने इस साल के आईफा अवॉर्ड्स होस्‍ट किए थे.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com