विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 01, 2019

पीएम मोदी के इंटरव्यू को कांग्रेस ने बताया 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया', पूछे इन 10 सवालों के जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू (PM Narendra Modi Interview) पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि 55 महीनों में देश को बर्बाद कर दिया है. अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 

Read Time: 4 mins

PM Narendra Modi Interview: कांग्रेस ने कहा कि अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

नई दिल्ली:

समाचार एजेंसी ANI को दिये गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू (PM Narendra Modi Interview) पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा कि मोदी ने 55 महीनों में देश को बर्बाद कर दिया है. अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी का इंटरव्यू 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा' है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के साक्षात्कार का साफ तत्व है. 'मैं मेरा और मुझे.' 90 मिनट का इंटरव्यू मोदी जी के 'मैं' के इर्द गिर्द घुम रही थी. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी आपकी 'मैं' ने ही देश को नीतिगत तरीके से बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. सुरेजवाला ने कहा कि 100 दिन अब आपके बचे हैं और उल्टी गिनती शुरू है. सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम इतने लाचार हो गए कि वह ये भी नहीं बता रहे कि वह अगला लोकसभा चुनाव कहां से लड़ेंगे, लड़ेंगे भी या नहीं? इसके अलावा कांग्रेस ने पीएम से 10 सवाल भी पूछे.

कांग्रेस के प्रधानमंत्री मोदी से 10 सवाल

  1. मोदी जी देश को बताएं, 15 लाख रुपये जनता के खाते में आए या नहीं?
  2. 100 दिन में आने वाला 80 लाख करोड़ रुपया कहां आया?
  3. चार साल पहले जो वादा किया गया था, 9 करोड़ में से 9 लाख रोजगार भी आए या नहीं?
  4. नोटबंदी और जीएसटी कर व्यापार चौपट क्यों कर डाला?
  5. किसानों को लागत पर 50% मुनाफा का वादा था, लेकिन क्या लागत भी मिली?
  6. GST का गब्बर सिंह टैक्स से छोटे व्यापार तबाह हो गए. नोटबंदी से कालाधन वालों की ऐश और अर्थव्यवस्था का नुकसान हुआ
  7. राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता से खिलवाड़ क्यों किया? कश्मीर में 428 जवान मारे गए और 248 जवान नक्सलियों ने मारे.
  8. क्या ये सच नहीं आज करप्शन सच चढ़कर बोल रहा?
  9. राफेल की चोरी रंगे हाथ पकड़ी गई? Jpc क्यों नहीं करवा रहे? राफेल की पूरी दाल काली क्यों नहीं?
  10. क्या गंगा मैया साफ़ हो गई? 100 स्मार्ट सिटी में से कितनी बनी?

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले, 2019 में होने वाला चुनाव ''जनता vs गठबंधन'' होगा

आपको बता दें कि अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने पर फैसला न्यायिक प्रक्रिया के पूरा होने के बाद ही लिया जाएगा. पीएम ने कहा कि 'एक बार कानूनी प्रक्रिया पूरी हो जाने दीजिये. इसके बाद हमारी जो भी जिम्मेदारी होगी, हम हर प्रयास करने के लिये तैयार हैं'. पीएम ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे का हल संविधान के दायरे में ही संभव है. पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के वकीलों ने अयोध्या मसले पर कानूनी प्रक्रिया में अड़चनें पैदा की. इसकी वजह से कानूनी प्रक्रिया धीमी पड़ गई. 

यह भी पढ़ें: सीमापार आतंकवाद पर बोले PM मोदी, पाकिस्तान एक लड़ाई से सुधरने वाला नहीं... 

VIDEO : कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही राम मंदिर पर अध्यादेश संभव : पीएम नरेंद्र मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कौन हैं मोहम्मद मोखबर, जो ईरान के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने हैं?
पीएम मोदी के इंटरव्यू को कांग्रेस ने बताया 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया', पूछे इन 10 सवालों के जवाब
पुणे : बेवफाई के शक में एक शख्स ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट में ताला लगा दिया
Next Article
पुणे : बेवफाई के शक में एक शख्स ने पत्नी को बुरी तरह पीटा, प्राइवेट पार्ट में ताला लगा दिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;