दिल्ली की जनता का कम, मेरा नाम ज्यादा लेने लगे हैं केजरीवाल : अमित शाह

बीजेपी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 'जीत की गूंज' के नाम से कैंपेन लॉन्च की, शाह ने कहा प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही

दिल्ली की जनता का कम, मेरा नाम ज्यादा लेने लगे हैं केजरीवाल : अमित शाह

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'जीत की गूंज' के नाम से बीजेपी की कैंपेन लॉन्च की.

खास बातें

  • शाह ने कहा- पूरा मीडिया केजरीवाल को जिताने के लिए लामबंद
  • कहा- दिल्ली की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ
  • मनोज तिवारी ने कहा- बुरे बीते पांच साल, नहीं चाहिए केजरीवाल
नई दिल्ली:

बीजेपी (BJP) ने दिल्ली में आज 'जीत की गूंज' के नाम से कैंपेन लॉन्च की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने इसकी शुरुआत की. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ''2020 की लड़ाई में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. आज बीजेपी में 25 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए. हमारे दुश्मनों और विरोधियों के चेहरे पर लाली आ जाती है कि इस बार मामला फंसा हुआ है. हमारे साइबर योद्धाओं ने मोर्चा संभाला है.'' उन्होंने कहा कि ''जब बीजेपी का समर्थन करते हो तो, देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का समर्थन करते हो, पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का समर्थन करते हो, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी का समर्थन करते हो.''

अमित शाह ने कहा कि ''यहां झूठ की सरकार चल रही है. दिल्ली में विकास के नाम पर, CAA के नाम पर युवाओ को भड़काने का झूठ है. पूरा मीडिया केजरीवाल (Kejriwal) को जिताने के लिए लामबंद है. लेकिन दिल्ली की जनता हमारे साथ है.अगर भरोसा न हो तो काउंटिंग के दिन देख लेना विजय अर्जुन की होगी. केजरीवाल को जिताने के लिए एक मीडिया, एनजीओ, जेएनयू वाले लगे हैं. बनारस में हारे, हरियाणा में हारे, पंजाब में हारे, एमसीडी में हारे और लोकसभा चुनाव में सूपड़ा साफ हुआ. केजरीवाल दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं. मैं कुछ बोलता हूं तो तुरंत ट्वीट कर देते हैं. दिल्ली की जनता का कम, मेरा नाम ज्यादा लेने लगे हैं केजरीवाल.''

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ''सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा देश की सुरक्षा का है. मोदी जी ने  संसद में एक के बाद एक बिल पास किए. कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने की इच्छा सबकी थी, किसी की हिम्मत नहीं थी 370 खत्म कर सके क्योंकि वे वोट बैंक से डरते हैं. मोदी जी ने 350 और 35 ए को खत्म कर दिया. कल 26 जनवरी है हमारा तिरंगा कश्मीर के आसमान में लहराएगा. राहुल बाबा ने कहा कि 370 न हटाओ. राहुल बाबा, ममता, अखिलेश ने ट्रिपल तलाक का विरोध किया.''

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह से पूछा सवाल, महंगाई के दिनों में बीजेपी समर्थकों के बच्चों...

उन्होंने कहा कि ''550 साल से श्रीराम का भव्य मंदिर बनाने की इच्छा रखते थे. तारीख पर तारीख हुई और कपिल सिब्बल खड़े हो जाते थे. कपिल सिब्बल के पेट में क्या दर्द है? चार महीने के अंदर आसामन को छूने वाला भव्य राम मंदिर बनेगा.
पहले सैनिकों का गला काट लेते थे लेकिन 'मौनी बाबा' कुछ नहीं बोलते थे. पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकियों का सफाया किया. केजरीवाल जी क्यों सबूत मांग रहे हो, पाकिस्तान का टीवी देख लो छातियां पीट रहे हैं.''

अमित शाह बोले- Wi-Fi ढूंढ़ते हुए बैटरी खत्म हो गई, तो केजरीवाल ने दिया जवाब- 200 यूनिट बिजली फ्री है, चार्ज कर लीजिए

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ''सिटीजनशिप अमेंडमेंट नागरिकता लेने नहीं देने के लिए है. लाखों, करोड़ों प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देना चाहते हैं मोदी जी. केजरीवाल जी अगर आपका स्टैंड ये है कि भाजपा वाले पाकिस्तानियों को लेकर आए हैं, तो आप चुल्लूभर पानी में डूब मरो.आज एक वीडियो प्रसारित हुआ है देख लो. वोट की राजनीति से आंखों पर पट्टी बंध गई है. टुकड़े-टुकड़े गैंग, जेएनयू में नारे लगे थे भारत तेरे टुकड़े होंगे. ममता, केजरीवाल, सपा, बसपा, कांग्रेस सब टुकड़े टुकड़े हैं.केजरीवाल से परमीशन मांगी गई, केस चलाने के लिए, टुकड़े-टुकड़े को लेकर. केजरीवाल किसको बचाना चाहते हो, जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं?''

Delhi Election 2020: चुनावी सभा के बाद जब BJP कार्यकर्ता के घर भोजन करने पहुंचे अमित शाह

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने अमित शाह का जिक्र करते हुए कहा कि ''आज मैंने मोटा भाई का अर्थ समझा है. मोटा भाई का मतलब बड़का भैया.मोदी और अमित शाह की हत्या की साजिश रचने वालो दिल्ली की जनता आठ फरवरी को जवाब देगी. लोग बोलते हैं कि गंभीर रहते हैं. एक बार मुस्करा देते हैं तो तीन महीने की ताकत आ जाती है. एक नारा है अच्छे बीते पांच साल...उनकी टीम में विरोधी बैठे हुए हैं. पहले कहते थे कि मोदी जी काम ही नहीं करने देते हैं तो कैसे अच्छे बीते पांच साल? दिल्ली की जनता कह रही है कि बुरे बीते पांच साल नहीं चाहिए केजरीवाल...''

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए 'पीले और लाल' को 'हरा' करने में जुटी BJP

दिल्ली की अलग-अलग जगहों के करीब तीन हजार वॉलिंटियर इस कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इकट्ठे हुए थे. तीन दिन पहले इन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. चुनाव के मद्देनजर इन वालिंटियर्स को रोज सुबह 8 बजे इनके विधानसभा के कार्यक्रम के बारे में मैसेज भेजा जाएगा. ये बीजेपी विधानसभा के उम्मीदवारों के साथ चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही गली-मोहल्लों की दुकान और मॉल में आने वाले लोगों को बीजेपी को वोट डालने के लिए कहा जाएगा. केजरीवाल सरकार की असफलताओं का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा.

Delhi Polls 2020: अमित शाह के चुनावी भाषणों में सिर्फ CAA-शाहीन बाग-राम मंदिर का जिक्र

बीजेपी की अब तक दिल्ली में कुल 421 जनसभाएं हो चुकी हैं.23 जनवरी को 139 जनसभाएं, 24 जनवरी को 282 जनसभाएं और आज यानी 25 जनवरी को 353 जनसभाएं हुईं. बीजेपी ने 250 नेताओं को जनसभा करने के लिए उतारा है. ये 250 नेता 10000 जनसभाएं करेंगे. एक फरवरी को महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसमें हर विधानसभा में करीब एक लाख लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जाएगी.

Delhi Polls 2020: अमित शाह ने सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- झूठ बोलने में इस आदमी का कोई...

VIDEO : दिल्ली के दंगल में उतरे अमित शाह

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com