पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन राखी बांधने दिल्ली पहुंची

पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख का कहना है कि वह नरेंद्र मोदी को तब से राखी बांध रही हैं

पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन राखी बांधने दिल्ली पहुंची

पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों से राखी बंधवाई थी.

खास बातें

  • मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं कमर मोहसिन शेख
  • शादी के बाद से भारत में ही रहती हैं मोहसिन
  • मोहसिन का दावा, 36 साल से पीएम मोदी का बांध रही हैं राखी
नई दिल्ली:

यूं तो इन दिनों भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन इसी बीच दोनों देशों के रिश्तों का एक नया रंग दर्शाने वाली खबर आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली पाकिस्तानी बहन रक्षाबंधन पर राखी बांधने खासतौर से दिल्ली आई हैं. कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन वह भारत में ही रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख का कहना है कि वह नरेंद्र मोदी को तब से राखी बांध रही हैं, जब वे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ता थे. कमर मोहसिन शेख ने कहा कि उनके भाई नरेंद्र मोदी शुरू से ही मेहनती और दूरदर्शी हैं, यही वजह है कि वे प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं.


ये भी पढ़ें: राखी बांधकर भाइयों से शौचालय बनवाने की मांग करेंगी बहनें

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मोहसिन सोच रही थीं कि पीएम नरेंद्र मोदी की व्यस्तता इनदिनों काफी है, इसलिए वह इस बार उन्हें राखी बांधने नहीं आ पाएंगी. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फोन कर मुंहबाली बहन मोहसिन को रक्षाबंधन की याद दिलाई.

ये भी पढ़ें:'मोदी भाई' के लिए वृंदावन की विधवाओं ने बनाईं 1500 राखियां

मोहसिन ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैं शादी के बाद भारत आ गई थी, उन दिनों में ससुराल वालों के अलावा मुझे भारत में कोई नहीं जानता था. उन्हीं दिनों एक बार वह अपने पति के साथ दिल्ली आई थीं, तभी नरेंद्र मोदी से उनकी भेंट हुई. इत्तेफाक से उस दिन रक्षाबंधन था.'

वीडियो: स्मृति ईरानी ने सियाचिन में सेना के जवानों को बांधी राखी


उन्होंने बताया, नरेंद्र मोदी का व्यवहार उन्हें बेहद अच्छा लगा. वह मुझसे हमेशा मिलते थे और प्रेम से पूछते थे कि कैसी हो मेरी बहन? मैं उनको पिछले 36 वर्षों से राखी बांध रही हूं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com