सब्यासाची मुखर्जी के 10 Facts: अनुष्का से दीपिका तक, जब इनके आउटफिट्स में दिखीं ये डीवाज़

1999 में अपनी फैशन की पढ़ाई पूरी करने के 4 महीने बाद सब्यासाची ने तीन लोगों के साथ मिलकर अपनी वर्कशॉप शुरू की.  

सब्यासाची मुखर्जी के 10 Facts: अनुष्का से दीपिका तक, जब इनके आउटफिट्स में दिखीं ये डीवाज़

सब्यासाची मुखर्जी के 10 Facts

खास बातें

  • फैशन कॉलेज NIFT से पढ़ाई की
  • माता-पिता चाहते थे इंजीनियर बने
  • 2001 में यंग डिज़ाइनर ऑफ इंडिया का खिताब मिला
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा से दीपिका पादुकोण तक बॉलीवुड डीवाज़ के फेवरेट डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी का आज जन्मदिन है. अपने विंटेज इंडियन आउटफिट्स के लिए मशहूर सब्यासाची ने हाल ही में समर कलेक्शन लॉन्च किया. उनका ये नया कलेक्शन उनके विंजेट डार्क थीम से बिल्कुल अलग ब्राइट और लाइट है. इसमें रानी पिंक, पीला, फिरोजी, बैंगनी, संतरी और ऑफ व्हाइट रंगों के साथ लहंगे, साड़ियों और सूट पर फ्लोरल पैटर्न खास है. यहां जानें डिज़ाइनर सब्यासाची मुखर्जी से जुड़ी खास 10 बातें.

सब्यासाची के कलेक्शन में रंगों और फूलों ने दिखाया 'वसंत', देखते रह जाएंगे

1. सब्यासाची का जन्म 23 फरवरी 1947 को कोलकाता के छोटे परिवार में हुआ. इनकी मम्मी संध्या मुखर्जी सरकारी आर्ट कॉलेज में थीं. 

2. सब्यासाची की बहन शिंजनी सब्यासाची उनके 'सब्यासाची मुखर्जी' लेबल का बिजनेस हैंडल करती हैं.  

Fashion Trends: इस साल HIT होंगे ब्लाउज के ये डिजाइन्स, आज ही बनवाएं अपने टेलर से​

3. सब्यासाची मुखर्जी ने फैशन कॉलेज NIFT से अपनी पढ़ाई पूरी की. लेकिन उनके माता-पिता चाहते थे कि वो इंजीनियर बनें. मना करने के बावजूद सब्यासाची ने अपनी किताबें बेचकर NIFT का फॉर्म लिया और पास हुए. 

4. 1999 में अपनी फैशन की पढ़ाई पूरी करने के 4 महीने बाद सब्यासाची ने तीन लोगों के साथ मिलकर अपनी वर्कशॉप शुरू की.  

Wedding Album: मेहंदी से रिसेप्शन तक, विराट-अनुष्का ने पहने कीमती रत्नों से जड़े हुए कपड़े​

5. 2001 में उन्हें  फेमिना ब्रिटिश काउंसिल से यंग डिज़ाइनर ऑफ इंडिया का खिताब भी मिला. इस अवॉर्ड की वजह से उन्हें लंदन में Georgina von Etzdorf के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिला. 

6. इस इंटर्नशिप से वापस आने के बाद सब्यासाची इंडियन फैशन वीक में हिस्सा लेने लगे और धीरे-धीरे उनके डिज़ाइन दुनियाभर में प्रसिद्ध होने लगे. 

Lehenga 2018: दोस्त की वेडिंग या घर में शादी, पहनें इस साल के सबसे स्टाइलिश लहंगे​

7. साड़ी, सूट, लहंगे, जूलरी, शेरवानी, कुर्ते आदि के अलावा सब्यासाची बच्चों के लिए भी कपड़े बनाते हैं. उनके इस लेबल का नाम है 'छोटा सब्या'.

8. सब्यासाची मुखर्जी ने ऑटम-विंटर 2015 कलेक्शन के लिए इंटरनेशनल शू डिज़ाइनर क्रिश्चियन लूबितौं के साथ कोलैब कर 80 शूज़ को अपने कलेक्शन के साथ एक्सेसराइज़ किया. 

'Padmaavati' ने फिर पहने पुराने कपड़े, रेखा ने दी थी दीपिका पादुकोण को ये साड़ी​

9. 2005 में सब्यासाची को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' के कॉस्ट्यूम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला.   

10. 2017 की सबसे पॉपुलर अनुष्का-विराट की शादी के हर एक फंक्शन्स के लिए सब्यासाची ने ही आउटफिट्स डिज़ाइन किए. 
 

sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
sabyasachi
anushka wedding wardrobe

 देखें वीडियो - वाराणसी में बनी अनुष्का की साड़ी


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com