विश्व स्वास्थ्य दिवस : रोजाना की ये 5 आदतें आपको कर रही हैं बीमार, अच्छी डाइट और एक्सरसाइज भी फेल

World Health Day पर जानिए कि सिगरेट और शराब के अलावा भी आपकी रोजाना की कुछ आदतें ऐसी हैं जो आपको बीमार बना रही हैं.  

विश्व स्वास्थ्य दिवस : रोजाना की ये 5 आदतें आपको कर रही हैं बीमार, अच्छी डाइट और एक्सरसाइज भी फेल

एक्सरसाइज और अच्छी डाइट के बावजूद सेहत रहती है खराब? हो सकते हैं ये 5 कारण

खास बातें

  • गलत तरीके से बैठना
  • ब्रेकफास्ट ना खाना
  • पानी कम पीना
नई दिल्ली:

अच्छी हेल्थ के लिए हम एक्सरसाइज और जंक फूड से नाता तोड़ देते हैं, लेकिन बावजूद इसके रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी आदतें हैं जिनके कारण हमारी सेहत खराब होती है. छोटी-छोटी गलतियां बड़ी बीमारी की वजह बन जाती हैं. अचानक नहीं यह आदतें शरीर को धीरे-धीरे बीमार करती हैं. इसीलिए जरूरी है इनपर गौर किया जाए और इन्हें अपनी लाइफस्टाइल से निकाला जाए.  

World Health Day 2018: क्‍यों मनाते हैं व‍िश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य द‍िवस? जानिए इसके बारें में सबकुछ

आज World Health Day पर जानिए कि सिगरेट और शराब के अलावा भी आपकी रोजाना की कुछ आदतें ऐसी हैं जो आपको बीमार बना रही हैं.  

कब्ज में दिलाए राहत और बवासीर करे खत्म, ये हैं सस्ते, पौष्टिक और स्वादिष्ट बेलपत्र जूस के 5 फायदे​

1. गलत तरीके से बैठना
बॉडी परफेक्ट होने के बावजूद बैठने का गलत तरीका आपकी कमर दर्द और मोटे पेट का कारण हो सकता है. इसके अलावा गलत पॉश्चर मसल्स में खिंचाव लाता है और पीठ की लचकपन को भी कम करता है, जिस वजह से हल्का-सा भी झटका आपको ज़्यादा दर्द दे जाता है. कमर दर्द से हैं परेशान? जानें इसे ठीक करने के असरदार तरीके​

2. ब्रेकफास्ट ना खाना
पूरे दिन का सबसे अहम भोजन होता है ब्रेकफास्ट. इसे ना करने का नुकसान है हार्मोनल इम्बैलेंस, चीज़ों को याद रखने में दिक्कत और जल्दी मूड खराब होना. इसके साथ ही ब्रेकफास्ट ना करने पर मेटाबॉलिज्म धीमा होता है जिस वजह से वजन बढ़ता है और शरीर में सुस्ती आती है.  सुबह से लेकर शाम तक: फिट रहना है तो ऐसे बिताएं अपना पूरा दिन​

3. पानी कम पीना
शरीर में पानी की कमी से थकान, स्किन का ड्राय होना, चिड़चिड़ापन, फोकस करने में दिक्कत और काम में क्रिएटिविटी में कमी आती है. इसी के साथ इम्यून सिस्टम में दिक्कत आती है. इसीलिए बॉडी को हमेशा हाइड्रेट रखें. जब भी प्यास लगे पानी पिएं. सुबह उठकर खाली पेट पानी पीने के ये हैं 6 अनूठे फायदे​

4. पूरी नींद ना लेना
लगातार कम नींद लेने की वजह से पूरे दिन शरीर में थकान और चिड़चिड़ापन रहता है, जिस कारण डिप्रेशन के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसी के साथ पूरी नींद ना लेने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के चांसेस भी ज्यादा रहते हैं. क्यों हर किसी को दिन में काम के बीच 'Napping' लेनी चाहिए, जानें वजह​

5. ज्यादा पेनकिलर लेना
अर्थराइटिस या मसल्स पेन में इबुप्रोफेन या एस्पिरिन जैसी दर्द कम करने वाली दवाइयों के ज्यादा सेवन से अल्सर, पेट में दर्द, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक का खतरा बना रहता है. यह दवाइयां कुछ वक्त के लिए आपको आराम दें, लेकिन इसका ज्यादा सेवन भविष्य में खतरनाक बीमारियों की दावत है. इसीलिए बिना डॉक्टर के सलाह के कोई पेनकिलर ना लें  क्या आपके लिए फायदेमंद है डिस्प्रिन, जानिए इस दवा के बारे में सबकुछ

 देखें वीडियो - दिल के सेहत के लिए जानें अपना हार्ट रेट


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com