BJP के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- मोदी जी, हर भारतीय कह रहा है 'चौकीदार चोर है'

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री मोदी, आप प्रयास करते रह सकते हैं लेकिन सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता.’

BJP के ‘मैं भी चौकीदार हूं’ पर राहुल गांधी का निशाना, कहा- मोदी जी, हर भारतीय कह रहा है 'चौकीदार चोर है'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (File Photo)

नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) ने भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार' अभियान पर रविवार को निशाना साधा और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि सच को नहीं बदला जा सकता तथा हर कोई यह कह रहा है कि ‘चौकीदार चोर है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शनिवार को भाजपा के इस अभियान की शुरुआत की और अपने ट्विटर हैंडल पर ‘चौकीदार' शब्द जोड़ दिया. केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा (BJP) नेताओं ने भी अपने-अपने हैंडल में इस शब्द को जोड़ा.

इसके बाद निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘श्री मोदी, आप प्रयास करते रह सकते हैं लेकिन सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता.'  इसके साथ ही राहुल गांधी ने लिखा है, 'हर भारतीय कह रहा है #ChowkidarChorHai.  भाजपा का ‘मैं भी चौकीदार' हैशटैग सुबह से ट्वीटर पर चल रहा था और कांग्रेस ने इसका जवाब ‘चौकीदार चोर है' हैशटैग से दिया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्विटर पर कहा, ‘मैं भी चौकीदार क्योंकि मैंने जो चौकीदार नियुक्त किया था, वह लापता है.' उन्होंने मोदी के अच्छे दिनों के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मुझे बताया गया है कि वह अच्छे दिन की तलाश में हैं.' 

मध्यप्रदेश में भी शुरू हुई PM मोदी की 'मैं भी चौकीदार' मुहिम, जानिये किस-किस नेता ने बदला नाम

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘पहले चोरी, फिर सीनाज़ोरी! पांच साल तक-युवाओं के रोज़गार की चोरी, किसान की फ़सल के दाम की चोरी, दलितों के अधिकार की चोरी, महिलाओं की हिस्सेदारी की चोरी, व्यापारी पर नोटबंदी/जीएसटी से कारोबार की चोरी. क्योंकि, एक ही चौकीदार चोर है.'

JNU के लापता छात्र नजीब की मां का छलका दर्द, PM मोदी से पूछा- 'अगर आप चौकीदार हैं तो मेरा बेटा कहां है'

बता दें, भाजपा ने रविवार को अपनी ‘मैं भी चौकीदार' मुहिम तेज कर दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार' शब्द जोड़ा. पार्टी नेताओं ने छोटे विज्ञापन वीडियो भी अपने अकाउंट से साझा किए जिनमें यह दिखाया गया है कि विभिन्न क्षेत्रों के लोग किस प्रकार मोदी की तरह देश के लिए अपना योगदान देकर ‘चौकीदार' बन रहे हैं. इन नेताओं में कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. 

बीजेपी के इन बडे़ नेताओं ने क्या 'चौकीदार' मुहिम से बनाई दूरी? Twitter हैंडल पर नहीं दिखा असर

मोदी के ट्विटर प्रोफाइल पर उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी' लिखा हुआ है और अन्य भाजपा नेताओं ने भी समन्वित मुहिम के तहत ऐसा किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘हमारे देश के चौकीदार के तौर पर हम नकदी रहित वित्तीय लेन देन कर भ्रष्टाचार एवं कालेधन रहित अर्थव्यवस्था बनाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं. भ्रष्टाचार और काले धन ने दशकों से हमें प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया है. अब बेहतर भविष्य के लिए इनसे निजात पाने का समय आ गया है.'

BJP नेता एम.जे. अकबर ने किया Tweet, 'मैं भी चौकीदार' तो इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से यूं मिला जवाब...

अमित शाह ने एक वीडियो ट्वीट कर स्वच्छता में लोगों के प्रयासों को रेखांकित किया. मोदी ने शनिवार को अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे ‘मैं भी चौकीदार' का संकल्प लें. उन्होंने कहा था कि वह भ्रष्टाचार और सामाजिक बुराई के खिलाफ लड़ाई में अकेले नहीं हैं.

(इनपुट- भाषा)

राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' का जवाब देने के लिए PM मोदी-शाह ने खेला दांव, यहां बने 'चौकीदार'

VIDEO- ट्विटर पर PM मोदी ने बदला नाम, नाम के आगे चौकीदार लगा रहे बीजेपी नेता

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com