विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 06, 2019

मिलिंद गाबा का नया गाना 'ज़िंदगी दी पौड़ी' हुआ रिलीज, देखें Video...

मिलिंद गाबा (Millind Gaba) का एक और गाना 'ज़िन्दगी दी पौड़ी' (Zindagi Di Paudi) आज रिलीज हो चुका है. इस गाने में मिलिंद गाबा (Millind Gaba) के साथ एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) भी नजर आएंगी.

Read Time: 3 mins
मिलिंद गाबा का नया गाना 'ज़िंदगी दी पौड़ी' हुआ रिलीज, देखें Video...
मिलिंद गाबा (Millind Gaba) का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

अपने शानदार गानों और रैप से मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने म्यूजिक इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. मिलिंद गाबा (Millind Gaba) के गीत रिलीज होने के बाद हर बार धमाल मचा देते हैं. अपने गाने से फैंस के बीच पॉपुलर रहने वाले मिलिंद गाबा (Millind Gaba) का एक और गाना 'ज़िन्दगी दी पौड़ी' (Zindagi Di Paudi) आज रिलीज हो चुका है. इस गाने में मिलिंद गाबा (Millind Gaba) के साथ बेहद कम उम्र में ही अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) भी नजर आएंगी. मिलिंद गाबा  (Millind Gaba) के नए गाने 'जिंदगी दी पौड़ी' (Zindagi Di Paudi) का प्रोडक्शन टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है. 

मुसीबत में फंसी आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15, यूपी में रिलीज रोकने की चेतावनी

गाने  'जिंदगी दी पौड़ी' का निर्देशन शब्बी सिंह (Shabbi Singh) ने किया है. इस गाने के लीरिक्स निरमान द्वारा लिखे गए हैं इसके अलावा इसका संगीत खुद सिंगर मिलिंद गाबा (Millind Gaba) ने कंपोज किया है. कुछ ही दिन पहले आए 'जिंदगी दी पौड़ी' के फर्स्ट लुक ने हर किसी को काफी प्रभावित किया था. फर्स्ट लुक आने के बाद से ही 'जिंदगी दी पौड़ी' गाना सीजन के मोस्ट अवेटेड सॉन्ग की लिस्ट में शामिल हो गया था. मिलिंग गाबा (Millind Gaba) के गाने के फर्स्ट लुक से ही उनके फैंस में काफी एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. यह गाना आर्मेनिया के बाहरी इलाके में फिल्माया गया है. 

नेहा कक्कड़ माता के जगरातों में गाती थीं भजन, बन चुकी हैं बॉलीवुड की टॉप सिंगर- जानें 5 खास बातें

मिलिंद गाबा (Millind Gaba) का नया गीत 'जिंदगी दी पौड़ी' गंभीरता और कमिटमेंट के बारे में है, जो कि दो प्रेमियों के सफर पर आधारित है. इस गाने में मिलिंद गाबा (Millind Gaba) और जन्नत जुबैर रहमानी होटल मैनेजमेंट कोर्स की ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं. लेकिन इसी दौरान मिलिंद गाबा को ऐसे सीक्रेट के बारे में पता चलता है, जो उनकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख देता है. बता दें कि गाने की शूटिंग के समय कलाकारों और क्रू मेंबर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. बता दें कि मिलिंद गाबा का दारू पार्टी, नजर लग जाएगी, शी डोंट नो, यार मोड दो और माहिया सॉन्ग काफी लोकप्रिय है. 
 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हरियाणवी सिंगर बिल्ला सोनीपत आला के गाने यारियां ने मचाई धूम, चंद दिनों में पार किए मिलियन व्यूज, आपने सुना?
मिलिंद गाबा का नया गाना 'ज़िंदगी दी पौड़ी' हुआ रिलीज, देखें Video...
Honsla Rakh Trailer: 'हौसला रख' का ट्रेलर रिलीज, शहनाज गिल की एक्टिंग और दिलजीत की कॉमेडी जीत लेगी दिल
Next Article
Honsla Rakh Trailer: 'हौसला रख' का ट्रेलर रिलीज, शहनाज गिल की एक्टिंग और दिलजीत की कॉमेडी जीत लेगी दिल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;