
भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब गुदगुदाती हैं. उनके कॉमडी वीडियो सोशल के हर प्लेटफॉर्म पर छाए रहते हैं. अब मौका है वैलेंटाइन डे (Valentines Day) का तो भारती सिंह पीछे कैसे रह सकती हैं. उन्होंने इस मौके पर एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) बनाया है, जो खूब वायरल हो रहा है. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के इस वीडियो पर फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. उनके वीडियो को करीब 46 हजार से ज्यादा लाइक टिकटॉक पर मिल चुके हैं.
Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बनाए जाने पर गुस्साए सलमान खान, बुलाई अर्जेंट मीटिंग
भारती सिंह (Bharti Singh) इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कि वैलेंटाइन डे (Valentines Day), रोज डे (Rose Day), किस डे (Kiss Day) सब शादी से पहले के चोंचले हैं. शादी के बाद तो बस कपड़े दे, खाना दे, रजाई दे, जीने दे, सोने दे. बस यही है. सब मोहमाया है. कॉमेडियन भारती सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी लिखा है. भारती सिंह ने लिखा: "सही कह रही हूं, लेकिन मेरा वाला अच्छा है लड़का वो मुझे कुछ नहीं मैं उसको ये सब बोलती हूं."
जॉन सीना के बाद हॉलीवुड के इन सुपरस्टार्स ने भी किया आसिम रियाज का सपोर्ट, किया यह ट्वीट
बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अपने किरदार से लोगों को खूब हंसा रही हैं. इस शो में वह कभी कम्मो बुआ बनकर तो कभी भाभी बनकर दर्शकों का खूब मनोरंजन करती हैं. इसके अलावा वह कलर्स टीवी पर आने वाले शो 'खतरा खतरा खतरा' (Khatra Khatra Khatra) में भी नजर आ रही थीं. इस शो में वह और उनके पति हर्ष लिम्बाच्या (Haarsh Limbachiyaa) साथ मिलकर शो पर ढेर सारे मजेदार टास्क करने के साथ ही लोगों का खूब मनोरंजन भी करते थे. टीवी से अलग भारती सिंह टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं