सुनील ग्रोवर कभी महीने भर में कमाते थे 500 रुपये, आज जीते हैं ऐसी लाइफ- जानें खास बातें

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का यह सफर आसान नहीं था. अपने करियर के शुरुआती समय में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

सुनील ग्रोवर कभी महीने भर में कमाते थे 500 रुपये, आज जीते हैं ऐसी लाइफ- जानें खास बातें

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने सोशल मीडिया पर साझा की जिंदगी से जुड़ी खास बातें

खास बातें

  • सुनील ग्रोवर ने करियर में झेली कई परेशानियां
  • सोशल मीडिया पर सुनील ग्रोवर ने साझा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें
  • सुनील ग्रोवर का ब्लॉग सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नई दिल्ली :

कॉमेडी के दिग्गज सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) अक्सर अपने कैरेक्टर और एक्टिंग से लोगों को हंसाते और उनका खूब मनोरंजन करते आए हैं. 'गुत्थी', 'डॉक्टर गुलाटी' और 'संतोष भाभी' के रूप में सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने न केवल खूब सुर्खियां बटोरी थीं, बल्कि अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी. इन सबके अलावा सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में भी शानदार एक्टिंग की थी. लेकिन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का टीवी से लेकर बॉलीवुड तक का यह सफर आसान नहीं था. अपने करियर के शुरुआती समय में उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इतना ही नहीं, शुरुआती समय में सुनील ग्रोवर की एक महीने की कमाई ही मात्र 500 रुपये होती थी. इन बातों का खुलासा खुद उन्होंने सोशल मीडिया ब्लॉग ऑफिशियल ह्यूमन्स बॉम्बे के ब्लॉग के सहारे किया. 

सुष्मिता सेन ने 24 वर्ष की उम्र में लिया ऐसा फैसला कि बदल गई उनकी पूरी जिंदगी, Video में किया खुलासा

“I was always good at acting & making people laugh. I remember in 12th grade I took part in a drama competition–the chief guest said that I shouldn't participate, because it was unfair to the others! After I finished my masters in theatre, I came to Mumbai to act. But for the first year, I only partied. I lived in a posh area, using my savings & some money from home. I'd only earn around Rs.500 a month. But I thought I'd be successful soon. Eventually I realised that there were many like me, who were ‘superstars' of their town & ‘strugglers' here. Soon I had no income & was given a harsh reality check. I was demotivated. But I remembered how my dad wanted to be a radio announcer & even had an offer. But because my granddad was against it, he had to work at a bank & regretted it. I didn't want to let my dreams go. So I picked up the pieces & rigorously looked for work. But the road was still rocky. Once I'd been selected to act in a TV show–we'd even shot for a few days. But when I stopped getting my time to come on set, I called the team–they said I'd been replaced. At the same time I also started getting work in voiceovers. So when I'd be rejected from TV & films, I had a cushion to fall back upon–something that most didn't have. I realised how fortunate I was & regained my strength bit by bit. Around that time, I got offered to do a radio show. It was only going to be aired in Delhi, but when that show went live, it went viral! They decided to air it across India! After that, I got work in radio, TV & films. Soon ‘Gutthi' happened & in no time, became a household name! I remember I was called on a live show & when I went on stage, the audience was roaring for me! I turned to make sure there wasn't anyone else, whom they were clapping for–but it was all for me. It took several moments like that, to bring back that young boy in me, who used to think that he could conquer the world. The young boy who used to make sure that everyone around him was smiling & entertained. The young boy who didn't let failures dim his dreams & overpower his need for victory. So even though I've come this far... this young boy has a long way to go.”

A post shared by Humans of Bombay (@officialhumansofbombay) on


इस इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक ब्लॉग शेयर करते हुए सुनील ग्रोवर  (Sunil Grover) ने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं हमेशा से एक्टिंग और लोगों का मनोरंजन करने में अच्छा था. मुझे याद है कि 12वीं क्लास में मैंने एक ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लिया था, जिसमें एक मुख्य अतिथि ने मुझसे कहा, 'मुझे इसमें पार्टिसिपेट नहीं करना चाहिए था, क्योंकि यह दूसरों के साथ अन्याय होगा.' थिएटर में अपनी मास्टर्स पूरी करने के बाद मैं मुंबई आ गया. लेकिन कुछ महीनों तक मैंने सिर्फ पार्टी की. मैं अपनी बचत के पैसे लगाकर यहां एक पॉश एरिया में रहने लगा. उस समय मैं केवल 500 रुपए कमाता था, लेकिन मुझे लगता था कि मैं जल्द ही सफल हो जाऊंगा."

हरियाणा की 'डांसिंग क्वीन' सपना चौधरी ने 'हट जा ताऊ' गाने से स्टेज पर मचाया तहलका, Video ने उड़ाया गरदा

Mighty ocean and I have a boat to sail. I am ready.

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

सुनील ग्रोवर  (Sunil Grover) ने पोस्ट में आगे लिखा, "मुझे जल्द ही एहसास हो गया कि यहां मेरे जैसे कई लोग हैं, जो अपने शहर में तो सुपरस्टार हैं, लेकिन यहां एक स्ट्रग्लर ही हैं. जल्द ही मेरी आमदनी के सारे रास्ते बंद हो गए. ऐसे में मैंने अपने पापा को याद किया और सोचा कि मैं अपने सपनों को ऐसे ही नहीं जाने दूंगा. इसके बाद मैंने काम करना शुरू कर दिया. मुझे एक टीवी शो में काम करने का मौका मिला था, लेकिन सेट पर न पहुंच पाने की वजह से मुझे रिप्लेस कर दिया गया. इसके बाद मैंने वॉइस ओवर का काम करना शुरू कर दिया. उसी समय के आस-पास मुझे एक रेडियो शो करने का ऑफर मिला, जो कि दिल्ली में प्रसारित होने वाला ता. लेकिन शो के लाइव जाने के बाद यह वायरल हो गया और इसे पूरे भारत में प्रसारित करने का फैसला लिया गया."

मॉडलिंग से एक्ट्रेस और अब सोशल वर्कर, ऐसा रहा है बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का सफर

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने अपने गुत्थी के किरदार के बारे में बताते हुए लिखा, "इसके बाद मैंने रेडियो और टीवी से जुड़े कई काम किये. उसके बाद ही मुझे गुत्थी किरदार मिला, जो हर घर में जाना जाने लगा. मुझे याद है जब मैं एक लाइव शो में स्टेज पर जा रहा था तो वहां बैठे लोग काफी मेरे लिये चिल्लाने और हूटिंग करने लगे. यह देखने के लिए कि पीछे कोई और तो नहीं है मैं पीछे मुड़ा, लेकिन पता चला कि यह सब मेरे लिए ही था. मझ जैसे युवार लड़के के लिए इस क्षण को पाने में काफी समय लगा." अपनी इस कहानी के जरिए सुनील ग्रोवर ने लोगों को जीवन की उथल पुथल बताने के साथ ही उन्हें प्रेरित करने का भी काम किया. 
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...