KBC 10: हॉट सीट पर पहुंचीं कंटेस्टेंट सुधा वर्गीस, अमिताभ बच्चन के लिए बोली ये बड़ी बात

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के दसवें सीजन में अमिताभ बच्चन के साथ इस बार अलग-अलग कैटेगरी के लोग शामिल हो रहे हैं. हॉट सीट पर पहुंचने वाली सुधा वर्गीस ने बताया, 'KBC पर मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा.

KBC 10: हॉट सीट पर पहुंचीं कंटेस्टेंट सुधा वर्गीस, अमिताभ बच्चन के लिए बोली ये बड़ी बात

KBC के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ अनुष्का शर्मा, वरुण धवन और कंटेस्टेंट सुधा

खास बातें

  • KBC 10 की सीट पर पहुंची सुधा
  • बिग बी के साथ शेयर किए अनुभव
  • इस हफ्ते आएगा एपिसोड
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के दसवें सीजन में अमिताभ बच्चन के साथ इस बार अलग-अलग कैटेगरी के लोग शामिल हो रहे हैं. हॉट सीट पर पहुंचने वाली सुधा वर्गीस ने बताया, 'KBC पर मेरा अनुभव बहुत ही अच्छा रहा. यह संबंधित लोगों को समाज, समुदाय या दुनिया में होने वाली घटनाओं के बारे में सोचने का अवसर प्रदान करता है और समाज के प्रति हमारे योगदान को समझता है. महिलाओं के लिए स्थिति इतनी नकारात्मक और शोषण करने वाले क्यों है? वह इतने हाशिये पर क्यों है? इसलिए इसके जैसे एपिसोड (कर्मवीर जैसे) जनता को इन लोगों की तकलीफों के बारे में बताने के बारे में जागरूक करने के लिए जरूरी हैं. हम सबके बीच एक ऐसी दुनिया छिपी हुई है जो अन्याय, भेदभाव और कई समस्याओं से पीड़ित है जो उनके जीवन को प्रभावित करती है. यह एक अच्छी पहल है और इस तरह के अभियान और एपिसोड उन लड़कियों के प्रति हो रहे अन्याय के प्रति दृष्टिकोण बदलने में मदद करेंगे.'

खेसारीलाल यादव को लकी मानते हैं भोजपुरी के महाखलनायक, इन सुपरहिट फिल्मों में चुके हैं काम

वर्गीस ने आगे बताया, ''यह एक शो है जो बहुत आकर्षक है. विशेष रूप से अमिताभ जी के साथ, शो बहुत ही आकर्षक बन जाता है, लोगों में उत्साह रखता है और पूरे देश को शो में ही अमिताभ बच्चन टिकाए रखते हैं. मुझे पसंद है जिस तरह से वह समझने की कोशिश करते हैं कि क्या दिखाया जा रहा है और क्या शेयर किया जा रहा है. वह बहुत ही संवेदनशील हैं. वह मुद्दों को गहराई से समझाते हैं और लोगों को मुद्दों को समझना सिखाते हैं.''

फूट-फूटकर रोईं नेहा कक्कड़, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल... देखें Video

सुधा ने नारी गुंजन के बारे में बताया, 'यह संगठन हाशिये पर बैठी हुई महिलाओं के लिए हैं जो समाज की मुख्यधारा से कहीं छूट गयी हैं. हम अभी भी विकास के चरण में हैं लेकिन अब मैं शिक्षा के कारण छोटे बदलाव देख रही हूं. मुझे लगता है कि हमें अब महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर बात करने से डरना नहीं चाहिए. हमें बाहर निकलने और अधिक से अधिक महिलाओं की मदद करने के लिए और ज्यादा लोगों की जरूरत है.''
 


Bigg Boss 12: अंधेरा होते ही घर पर मोबाइल चलाते दिखे श्रीसंत! वीडियो हुआ वायरल

जीते हुए पैसे से सुधा काफी नेक काम के हाथ बटाएंगी. उन्होंने कहा, 'हमारा ध्यान जरूरतमंद महिलाओं पर है. जो महिलाएं भूमिहीन हैं, जिनके पास कोई संपत्ति नहीं थी और आज वह अपनी ज़िन्दगी चलाने के लिए कुछ न कुछ करने की कोशिश कर रही हैं और अपने बच्चों को बाहर पढ़ने के लिए भेज पा रही हैं और नए रास्तों में चुनौतियां ले रही हैं. हमारे पास 350 महिलाएं खेती कर रही हैं और फ़ूड प्रोसेसिंग कर रही हैं या कुछ दुकानों को शुरू कर रही हैं या फिर खाना या फल बेच रही हैं. आगे बढ़ने के लिए हमेशा बड़ी महत्वाकांक्षा और इच्छाओं की आवश्यकता होती है.'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com