
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बापूजी को दिखेगा भूत
खास बातें
- भूत के चक्कर में फंसेंगे बापूजी
- जेठालाल नहीं हैं घर पर
- टप्पू भी गया है बाहर
टेलीविजन पर कॉमेडी का बादशाह शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)' में नया धमाल मचने के लिए तैयार है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के गोकुलधाम निवासी जेठालाल डीलरशिप की नुमाइश में भाग लेने के लिए सूरत गए हुए हैं. टप्पू सेना अपने कॉलेज के साथ एक स्टडी कैंप के लिए मुंबई से बाहर गई हुई है. ऐसे में जेठालाल के पिताजी और टप्पू के दादाजी बापूजी घर में बिलकुल ही अकेले हैं. अब ऐसे में उनके साथ कुछ दिलचस्प होना तो बनता ही है. बस, यहीं से उनके अकेलेपन के साथ जंग की शुरुआत होती है और उन्हें अपने डर से जूझना पड़ता है. बापूजी को मटका किंग मोहनलाल के फ्लैट में भूत नजर आता है.

बस फिर क्या है. घबराये और डरे हुए बापू जी तुरंत फोन करके भिड़े को फोन पर इसकी जानकारी देते हैं. पूरा पुरुष मंडल मटका किंग मोहनलाल के फ्लैट के सामने आ जाता है. लेकिन उसके घर में नहीं जा पाते क्योंकि किसी के पास उसके घर की चाभी नहीं है. वे घर के मालिक के असिस्टेंट से फोन करके चाभी मांगते हैं पर वो बताता है कि चाभी उन्हें 3 दिन के बाद ही मिल सकती है.
भोजपुरी के इन 5 टीवी प्रोग्राम ने मचा डाली धूम, देखें Barc India टॉप-5 शो की पूरी लिस्ट

बापू जी का एक दोस्त उन्हें सलाह देता है कि घर के बाहर धतूरे का पेड़ रखने से भूत भाग जाता है. जब बापूजी मोहनलाल के घर के बाहर धतूरे का पेड़ रखने जाते हैं तो उन्हें घर के अंदर से म्यूजिक की आवाज आती है. अब तो बापूजी दहशत में आ जाते हैं.
रईस लड़की के इशारे पर गरीब लड़के ने किया ऐसा धांसू डांस, खोल दिया बटुए का मुंह- Video हुआ वायरल
गोकुलधाम के निवासी भूत की कहानी में विश्वास नहीं करते पर क्या वे बापूजी को अपने ही घर में सुरक्षित होने का विश्वास दिला पाएंगे? जेठालाल और टापू को क्या जल्दी ही वापिस आना पड़ेगा ? 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के दर्शकों के लिए भरपूर मसाला मौजूद रहना है. वैसे भी जेठालाल फैमिली नए-नए धमाल करने के लिए भी पहचानी जाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...