जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) जल्द ही फिल्म 'रूही अफ्जा (Roohi Afza)' के जरिए सिनेमा हॉल में एक बार फिर धमाल मचाने वाली हैं. 'धड़क' की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इन दिनों मनाली में अपनी बहन और दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं. अपने लुक और स्टाइल से सुर्खियां बटोरने वाली जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. खास यह है कि जाह्नवी कपूर का यह वीडियो बचपन का है, जिसमें उनकी मॉम और बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में नन्ही जाह्नवी कपूर का लुक काफी क्यूट है. जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी (Sridevi) का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही सुर्खियों में छा गया.
जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) का यह वीडियो उनके फैनपेज पर पोस्ट हुआ है. इस वीडियो में जहां एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी किसी फंक्शन के दौरान हाथों में मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं तो वहीं नन्ही जाह्नवी कपूर मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में नन्ही जाह्नवी कपूर गोल्डन लहंगा पहने हाथों में मेहंदी लगाए काफी प्यारी लग रही हैं. सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी का यह वीडियो पुराना है.
तमिल और तेलूगु में भी रिलीज होगी 'द लायन किंग', साउथ के ये अभिनेता देंगे 'सिंबा' को आवाज
बता दें कि बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) का 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में दुर्घटनावश डूबने से निधन हो गया था. फिल्म 'चांदनी' की अभिनेत्री एक पारिवारिक शादी में शामिल होने दुबई गई थीं. इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद जाह्नवी कपूर जल्द ही 'रूही-अफ्जा' में नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही जाह्नवी कपूर को 'दोस्ताना' के सीक्वल के लिए भी चुना गया है.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं