नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी डांसिंग स्किल के लिए जानी जाती हैं. आए दिन उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. नोरा फतेही ने हाल ही में 'साकी-साकी' सॉन्ग पर डांस से तहलका मचा दिया था. लेकिन इस बार उनके इस गाने पर दो डांसरों ने धूम मचा दी है. बॉलीवुड में धमाकेदार डांस से पहचान बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने उनका डांस वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया है. इस वायरल वीडियो को अभी तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला अभी जारी है. नोरा फतेही (Nora Fatehi) द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो:
नोरा फतेही (Nora Fatehi) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिला डांसर 'साकी-साकी' सॉन्ग अपने डांसिंग मूव्स से सभी को हैरान कर रही हैं. नोरा फतेही भी इनके डांस से प्रभावित नजर आईं. तभी उन्होंने इनके वीडियो को शेयर किया है. नोरा फतेही वैसे भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नोरा फतेही इन दिनों ना सिर्फ अपने डांस नंबर्स से दिल जीत रही हैं, बल्कि आने वाले समय में वे कई बड़ी फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं.
नेहा कक्कड़ के गजब के एक्सप्रेशंस ने फैंस को किया घायल, Video हुआ वायरल
नोरा फतेही (Nora Fatehi) बिग बॉस में भी आ चुकी हैं. लेकिन नोरा फतेही के हाथ बॉलीवुड में दो बड़े प्रोजेक्ट लगे हैं. नोरा फतेही सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'भारत (Bharat)' में नजर आएंगी जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. नोरा फतेही वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की डांस आधारित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर (Street Dancer)' में भी नजर आएंगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं