Padmaavat Box Office Collection Day 12: 'चेन्नई एक्सप्रेस' से आगे निकली 'पद्मावत', कमाई 400 करोड़ पार

400 करोड़ के क्लब में शामिल होकर 'पद्मावत' देश की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. 'पद्मावत' ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़, 8वीं पोजिशन हासिल की है. 

Padmaavat Box Office Collection Day 12: 'चेन्नई एक्सप्रेस' से आगे निकली 'पद्मावत', कमाई 400 करोड़ पार

400 करोड़ रु. से ज्यादा का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर चुकी 'पद्मावत'

खास बातें

  • 12 दिन में 400 करोड़ पार हुई 'पद्मावत'
  • देश की 8वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी
  • अब तक कई राज्यों में रिलीज नहीं हो पाई फिल्म
नई दिल्ली:

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' ने रिलीज के 12वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के दूसरे सोमवार की कमाई मिलाकर फिल्म का अब तक का कलेक्शन 400 करोड़ पार हो चुका है. जिस रफ्तार से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे साफ है कि जल्द ही 'पद्मावत' 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. आमतौर पर बॉक्स ऑफिस पर तीनों खान (आमिर, सलमान और शाहरुख खान) की फिल्मों का दबदबा रहा है. 'खान्स' की फिल्में और 'बाहुबली 2' को छोड़ 'पद्मावत' पहले ऐसी फिल्म हैं, जिसने 400 करोड़ के क्लब में एंट्री की है.

Padmaavat Box Office Collection Day 11: 'पद्मावत' से चमकी शाहिद-रणवीर की किस्मत, जानें अब तक की कमाई...

400 करोड़ के क्लब में शामिल होकर 'पद्मावत' देश की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. 'पद्मावत' ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे छोड़, 8वीं पोजिशन हासिल की है.

'पद्मावत' हुई हिट तो अब 'पैडमैन' को ऐसे प्रमोट कर रही हैं दीपिका पादुकोण

एक नजर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों पर...
1. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' - 802 करोड़ रु.
2. 'दंगल' - 702 करोड़ रु.
3. 'पीके' - 616 करोड़ रु.
4. 'बजरंगी भाईजान' - 604 करोड़ रु.
5. 'सुल्तान' - 577 करोड़ रु.
6. 'टाइगर जिंदा है' - 555 करोड़ रु.
7. 'धूम 3' - 524 करोड़ रु.
8. 'पद्मावत' - तकरीबन 400 करोड़ रु. 
9. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 396 करोड़ रु.
10. 'दिलवाले' - 372 करोड़ रु. 

25 जनवरी को रिलीज हुई 'पद्मावत' अब तक राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है. हालांकि, अब करणी सेना ने फिल्म का विरोध बंद कर दिया है, इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही 'पद्मावत' इन तीन राज्यों में रिलीज होकर, शानदार कमाई करेगी.

दीपिका पादुकोण ने रिलेशनशिप के सवाल पर दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

Padmaavat: शाहिद कपूर ने रणवीर को लेकर ये क्या कह दिया, 'मैं खिलजी बनता तो...'

बता दें, 'पद्मावत' ने रिलीज के पहले हफ्ते घरेलु बॉक्स ऑफिस पर 166.50 करोड़ और दूसरे वीकएंड 46 करोड़ की कमाई की है. कई राज्यों में बैन होने के बावजूद इंडिया ने फिल्म में 212.50 करोड़ रु. का बिजनेस किया है.

VIDEO: दीपिका पादुकोण से खास बातचीत...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com