विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 11, 2019

Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर, Video में किया खुलासा

'सुपर 30 (Super 30)' के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. 'सुपर 30' के आनंद कुमार ने एक वीडियो में खुलासा किया है कि ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रहे हैं.

Read Time: 4 mins
Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर, Video में किया खुलासा
Super 30: 'सुपर 30' के आनंद कुमार ब्रेन ट्यूमर से लड़ रहे हैं जंग
नई दिल्ली:

'सुपर 30 (Super 30)' के संस्थापक आनंद कुमार (Anand Kumar) को लेकर चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. 'सुपर 30' के आनंद कुमार ने एक वीडियो में खुलासा किया है कि ब्रेन ट्यूमर से जंग लड़ रहे हैं. आनंद कुमार का ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'सुपर 30 (Super 30)' बिहार के जन्मे आनंद कुमार की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने करीब 30 बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की तैयारी करवाई थी. इस फिल्म के जरिए हमें न केवल आनंद कुमार (Anand Kumar) के बारे में पता चलेगा, बल्कि उनके जीवन की कई कहानियां भी सुनने को मिलेंगी. लेकिन हाल ही में हुए इंटरव्यू में आनंद कुमार (Anand Kumar Brain Tumor) के जीवन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. इंटरव्यू के दौरान पता चला है कि मैथमेटिशियन आनंद कुमार ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद आनंद कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताई थी. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वह कैसे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.

इस बॉलीवुड एक्टर की बीवी के नाम पर कर रहा था ठगी, अभिनेता ने की सावधान रहने की अपील

अपने इंटरव्यू में 'सुपर 30 (Super 30)' के आनंद कुमार (Anand Kumar Brain Tumor) ने बताया कि उन्हें  कुछ समय पहले सुनने में काफी समस्या होती थी, इसका चेकअप करवाने के बाद उन्हें पता चला कि वह अपनी 80 से 90 प्रतिशत सुनने की योग्यता खो चुके थे. उन्हें इसके लिए इ ऐन टी ट्रीटमेंट से भी कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके बाद जब वह 2014 में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल अपना इलाज करवा रहे थे तो डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. बातचीत में आनंद कुमार ने आगे बताया 'हर ऑपरेशन के साथ उन पर खतरा और बढ़ते जा रहा है और ये ट्यूमर का असर उनके अन्य इन्द्रियों पर भी हो सकता है. 

आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने किया खुलासा- प्रेग्नेंसी के दौरान की शूटिंग, पीनी पड़ी ढेर सारी सिगरेट

इस दौरान आनंद कुमार (Anand Kumar Brain Tumor) ने भावुक होकर आगे कहा 'मेरे लिए यह सबसे अच्छा यह होगा कि मैं जीवित रहते हुए ही मेरी बायोपिक में अपनी यात्रा देख सकू.' आनंद कुमार के कहे मुताबिक उनके 2014 के बैच के छात्रों को उनकी बीमारी के बारे में अच्छे से मालूम था. बता दें कि आनंद कुमार एक प्रसिद्ध शिक्षक हैं जो आईआईटी-जेईई के लिए छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं. आनंद कुमार ने एक शिक्षक के रूप में कई लोगों के भविष्य को बदल दिया. इतना ही नहीं उन्हें 2010 में टाइम पत्रिका में 'द बेस्ट ऑफ एशिया' के रूप में सम्मानित  किया गया.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
फराह खान ने बताया बॉलीवुड में कौन है सबसे कंजूस, मांगे 500 रुपए तो मिला ऐसा जवाब 
Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार को है ब्रेन ट्यूमर, Video में किया खुलासा
स्कूल के दिनों में मम्मी और बहन की चीजें चुराकर गर्लफ्रेंड को दे देता था ये एक्टर, पहचाना क्या?
Next Article
स्कूल के दिनों में मम्मी और बहन की चीजें चुराकर गर्लफ्रेंड को दे देता था ये एक्टर, पहचाना क्या?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;