शबाना आजमी के समर्थन में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- जो उन्हें एंटी बीजेपी कह रहे हैं...

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शबाना आजमी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

शबाना आजमी के समर्थन में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- जो उन्हें एंटी बीजेपी कह रहे हैं...

शबाना आजमी के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर

खास बातें

  • शबाना आजमी के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर
  • स्वरा भास्कर ने शबाना आजमी को लेकर किया ट्वीट
  • स्वरा भास्कर का ट्वीट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी का मुद्दा इन दिनों काफी गरमाया हुआ है. अपने ट्वीट के बाद शबाना आजमी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, शबाना आजमी ने अपने ट्वीट में कहा था कि जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है उसे राष्ट्र विरोधी कह दिया जाता है. शबाना आजमी के इस ट्वीट को लेकर उन पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. लेकिन इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शबाना आजमी का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में स्वरा भास्कर ने न सिर्फ शबाना आजमी का साथ दिया, बल्कि 1989 के दौरान की परिस्थितियों को भी बखूबी बयां किया है. स्वरा भास्कर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. 

चीखें मार-मारकर इस सिंगर ने उड़ा दिया बोतल का ढक्कन, वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस और कार्यकर्ता शबाना आजमी के समर्थन में उतरीं स्वरा भास्कर का ट्वीट कुछ ही देर में सुर्खियों में आ गया. इस ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा 'जो भी शबाना आजमी को एंटी-बीजेपी कह रहे हैं वो शायद उस दिन को भूल गए, जब उन्होंने राजीव गांधी सरकार को फटकारने के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह को बाधित किया था. बता दें कि शबाना आजमी ने दिल्ली में जाने-माने कवि, नाटककार और थिएटर आर्टिस्ट सफदर हाशमी की हत्या के सिलसिले में कांग्रेस और राजीव गांधी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही उस समय शबाना आजमी ने सफदर हाशमी की हत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हुए कहा था कि हम ऐसी प्रणाली का विरोध कर रहे हैं जो एक तरफ रचनात्मकता को बढ़ावा देने का दावा करती है तो दूसरी तरफ, सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं की हत्या में जुट जाती है. 

'सेक्रेड गेम्स 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, गणेश गायतोंडे की हुई धमाकेदार वापसी- देखें वीडियो

स्वरा भास्कर के अलावा शबाना आजमी राशिद किदवई का आर्टिकल शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा 'जो लोग मुझपर सेलेक्टिव होने का आरोप लगाते हैं वह एक बार इस आर्टिकल को जरूर पढ़ लें.'

सपना चौधरी फैन्स के लिए लेकर आ रही हैं नया तोहफा, हरियाणवी सिंगर ने किया ये नया धमाल

इससे पहले शबाना आजमी ने ट्विटर पर लिखा हैः 'मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि मेरे पिता कैफ आजमी ने उस समय पद्मश्री लौटाया था जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी. वे उत्तर प्रदेश के मंत्री की उस टिप्पणी का विरोध कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि उर्दू को सेकंड लैंग्वेज का दर्जा देने की मांग करने वालों का मुंह काला करके उनकी गधे पर परेड करवाई जानी चाहिए.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...