
खास बातें
- आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर की एक और देसी कॉमेडी
- मेल परफॉर्मेंस एनजाइटी से ग्रसित हैं फिल्म में आयुष्मान खुराना
- इस फिल्म को हमारी तरफ से मिलते हैं 3 स्टार
डायरेक्टरः आर.एस. प्रसन्ना
कलाकारः आयुष्मान खुराना, भूमि पेडणेकर, सीमा पाहवा और बृजेंद्र काला
रेटिंगः 3 स्टार
यह भी पढ़ें
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Collection Day 7: आयुष्मान की फिल्म ने एक हफ्ते में मचाया तूफान, कमाए इतने करोड़
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Collection Day 6: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने छठे दिन भी मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़
Shubh Mangal Zyada Saavdhan Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने 5वें दिन की धांसू कमाई, जानें फिल्म का कुल कलेक्शन
बॉलीवुड में इस समय देसी कहानियों का दौर चल रहा है. हर हफ्ते एक न एक ऐसी फिल्म आ रही है जो देसीपन के रंग में रंगी हैं और हमें असली भारत के करीब लेकर आती है. यह सफर अक्षय कुमार की ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’से होते हुए 'बरेली की बर्फी', ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज' से होता हुआ इस हफ्ते रिलीज हुई ‘शुभ मंगल सावधान’ तक आ गया है. महिलाओं के खुले में शौच से लेकर उत्तर प्रदेश के शूटर की कहानियों से होते हुए हम मर्दों वाली समस्या तक आ पहुंचे हैं. एक बार फिर बॉलीवुड ने बहुत ही सिंपल चीजों के जरिये अच्छी कहानी पेश की है. एक ऐसी समस्या जिसके बारे में पुरुष बात करने के बारे में सोच भी नहीं सकते, उस पर फिल्म बना देना अच्छी शुरुआत है. हंसी-ठहाकों के साथ फिल्म संदेश देने में किसी हद तक कामयाब साबित होती है.
यह भी पढ़ें: '‘Forbes List: कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण से पीछे हैं रणबीर, रणवीर और प्रियंका चोपड़ा
कितनी दमदार है कहानी
यह कहानी मुदित (आयुष्मान) और सुगंधा (भूमि पेडनेकर) की है. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. दोनों के बीच रिश्ता कायम होता है. इसी सब के बीच मुदित को मेल परफॉर्मेंस एनजाइटी (Male Performance Anxiety) की समस्या सामने आती है. यह तब पता चलता है जब कई मौकों पर मुदित और सुगंधा करीब आने की कोशिश करते हैं. मुदित सुगंधा को निराश करता है. इस तरह जब मुदित की समस्या सामने आती है तो सुगंधा के घरवाले शादी से मना करते हैं, लेकिन मुदित को शादी करनी है तो सिर्फ सुगंधा से. यहां सुगंधा हर मौके पर मुदित का साथ देती है, और उसकी ताकत बनती है. खास बात यह कि 'शुभ मंगल सावधान' 2013 की तमिल फिल्म ‘कल्याण समायल साधम’ की रीमेक है. आर. एस. प्रसन्ना ने ही इसके तमिल संस्करण को भी डायरेक्ट किया था. कहानी में एक यह बात खटकती है कि फिल्म एक पॉइंट पर आकर अपने विषय से भटक जाती है. फिल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी भरा है तो दूसरा थोड़ा गंभीर हो जाता है.

यह भी पढ़ें: 'करीना कपूर और रोते तैमूर की वायरल हो रही फोटो देखी आपने...?
एक्टिंग के रिंग में
मुदित के रोल में आयुष्मान खुराना ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वे इस तरह के रोल के लिए परफेक्ट चॉइस हैं. देसी किरदारों में इस कदर रच-बस जाते हैं, जो हर किसी कलाकार के बस की बात नहीं है. फिर भूमि पेडणेकर तो अपनी पहली फिल्म से ही देसी किरदार करती आ रही हैं. चाहे वह ओवरवेट लड़की का ‘दम लगा के हईशा’ का रोल हो या फिर ‘टॉयलेटः एक प्रेम कथा’ की अपने हकों के लिए जागरूक बहू. सुगंधा के किरदार में भी उन्होंने जान फूंक दी है, और जब भी मुदित और सुगंधा स्क्रीन पर आते हैं, मजा आ जाता है. बृजेंद्र काला और सीमा पाहवा के किरदार भी देखने लायक हैं.

यह भी पढ़ें: ''कंगना रनोट ने रोकर बितायीं रातें अब ऋतिक रोशन से चाहिए पब्लिकली माफी
बातें और भी हैं
फिल्म एक गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करनी की अच्छी कोशिश है. हर फिल्म में शादी का माहौल दिखाना जरूरी नहीं लगता है. यह फंडा अब पुराना हो गया है. इन बातों को नजरअंदाज किया जा सकता है क्योंकि ‘शुभ मंगल सावधान’ का संगीत अच्छा है. डायलॉग ऐसे हैं कि हंसते-हंसते पेट में बल पड़ जाएं. फिल्म का बजट लगभग 10-15 करोड़ रु. के बीच बताया जाता है. हां, एक बात याद रखिएगा यह सेक्स कॉमेडी कतई नहीं है बल्कि फुली एंटरटेनर रोमांटिक कॉमेडी है.
VIDEO: NDTV यूथ फॉर चेन्ज : छोटे शहर की बड़ी कहानी...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...