Jaggery And Hot Water: खाली पेट गुड़ के साथ गर्म पानी पीने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, पाचन के साथ वजन घटाने में भी है रामबाण!

Jaggery With Hot Water: सुबह-सुबह गुड़ (Jaggery) का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है, लेकिन गुड़ के फायदे तब और भी बढ़ जाते हैं जब इसे सुबह खाली पेट गुनगुने पानी (Empty Stomach Lukewarm Water) के साथ लिया जाता है.  सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी के साथ गुड़ (Jaggery With Hot Water) का सेवन करने से आप हमेशा के लिए निरोगी रह सकते हैं.

Jaggery And Hot Water: खाली पेट गुड़ के साथ गर्म पानी पीने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, पाचन के साथ वजन घटाने में भी है रामबाण!

Jaggery With Water: खाली पेट गुड़ और गर्म पानी पीने से होते हैं कई कमाल के स्वास्थ्य लाभ.

खास बातें

  • खाली पेट गुड़ और गर्म पानी पीने से होंगे गजब फायदे.
  • खाली पेट रोजाना सेवन कर मिलेंगे कई स्वास्थ्य लाभ.
  • गुड़ और गर्म पानी इम्यूनिटी के साथ पाचन के लिए राणबाण!

Jaggery With Hot Water: सुबह-सुबह गुड़ (Jaggery) का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है, लेकिन गुड़ के फायदे तब और भी बढ़ जाते हैं जब इसे सुबह खाली पेट गुनगुने पानी (Empty Stomach Lukewarm Water) के साथ लिया जाता है.  सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी के साथ गुड़ (Jaggery With Hot Water) का सेवन करने से आप हमेशा के लिए निरोगी रह सकते हैं. जब अपने जीवन में जिन समस्याओं से जूझते हैं उनमें से ज्यादातर परेशानियां आपके पेट से जुड़ी (Stomach Problems) होती हैं. सुबह गुड़ और गुनगुना पानी (Jaggery And Lukewarm)  पीने से आपका पेट साफ हो सकता है इससे आपका पाचन (Digestion) दुरुस्थ हो सकता है और पेट दर्द (Stomach Pain), एसिडिटी, कब्ज (Constipation) की समस्या से भी छुटकारा मिल सकता है. गुड़ और पानी (Jaggery And Lukewarm) के फायदे सिर्फ यहीं समाप्त नहीं होते गुड़ और गुनगुने पानी के सेवन करने से आप वजन भी घटा (Weight Loss) सकते हैं. कई लोग सवाल करते हैं कि खाली पेट गुड़ और गर्म पानी पीने के फायदे (Benefits Of Drinking Jaggery And Hot Water) के क्या होते हैं? सुबह उठते ही कई लोग अपने दिन की शुरुआत सीधे चाय के साथ करते हैं तो आपके लिए खतरनाक हो सकता है. आयुर्वेद (Ayurveda) में भी गुड़ और गर्म पानी के कॉम्‍बिनेशन को पाचन शक्ति (Digestive Power) बढ़ाने के साथ कई समस्याओं के लिए रामबाण माना गया है. ​सुबह खाली पेट गुड़ और गुनगुना पानी पीने से इम्यूनिटी (Immunity) तो बढ़ती ही है साथ यह आपकी किडनी के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. यहां जानें गुण और गर्म पानी के सेवन के कई और कमाल के फायदों के बारे में...

वजन कम करने में मददगार है लो फैट फूड? तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगी ये 3 चीजें

सर्दियां गई अब इन इफेक्टिव योगा आसनों से वापस पाएं गर्मियों जैसी फिट बॉडी!

n3scfnaoJaggery With Hot Water: खाली पेट गुड़ और गर्म पानी पीने से पेट की समस्याएं होंगी दूर

अब लोग नहीं कहेंगे आपकी कमर को कमरा, ये 5 फल तेजी से करेंगे पेट की चर्बी को गायब, मोटापे के साथ वजन घटाने में भी कमाल!

सुबह खाली पेट गुड़ और गर्म पानी पीने के फायदे!

1. पेट की समस्याएं होंगी दूर, पाचन होगा बेहतर

अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं गैस, एसिडिटी और कब्ज से परेशान हैं तो आप सुबह खाली पेट गुड़ और गर्म पानी का रोजाना सेवन कर कुछ ही दिनों में कमाल देख सकते हैं. इसका फायदा आपको कुछ ही दिनों में दिखने लग सकता है. गर्म पानी के साथ गुड़ का सेवन पाचन शक्ति को बढ़ाने में भी फायदेमंद माना जाता है. यह शरीर में पाचन क्रिया को भी तेज कर सकता है. 

क्या मेडिटेशन करने से कम होता है वजन और मोटापा? वेट लॉस के लिए सबसे आसान है यह नुस्खा! 

खाली पेट चबाएं ये पत्ते, तेजी से वजन कम करने, बालों का झड़ना रोकने, कब्ज से तुरंत राहत और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में फायदेमंद

​2. वजन कम करने के साथ बनाए निरोगी!

गुड़ पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी 1, बी 6 और विटामिन सी में भरपूर होता है. अगर आप रोजाना गुड़ और गर्म पानी का सुबह खाली पेट सेवन करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा फैट बर्न करने में भी फायदा हो सकता है. कई लोग पेट की चर्बी से परेशान रहते हैं और लोगों के सामने जाने से कतराते हैं ऐसे में यह कमाल का नुस्खा आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

30 की उम्र के बाद शरीर में आते हैं कई बदलाव, घेर सकती हैं बीमारियां, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल!

nba4c558Jaggery With Hot Water: वजन घटाने में कमाल है गुड़ और गर्म पानी का सेवन

3. गुर्दे की पथरी दूर करने में लाभदायक

कई ऐसे लोग हैं जो किड़नी की पथरी के दर्द से परेशान रहते हैं कई दवाइयों के सेवन के बाद भी न दर्द कम होता है और न पथरी बाहर निकलती है ऐसे में ये घरेलू नुस्खा आपके काफी काम आ सकता है. सुबह खाली पेट गुड़ के साथ गर्म पानी का सेवन करने से आपके किडनी की पथरी से छुटकारा पा सकते हैं. कुछ ही दिनों में किडनी से पथरी बाहर नुकालने में भी यह पानी फायदेमंद साबित हो सकता है.

गर्दन दर्द का कारण हो सकता है आपका तकिया, Back Pain और गर्दन दर्द को न करें नजरअंदाज, जानें कैसे चुनें सही तकिया!

4. शरीर की इम्‍यूनिटी बढाए

गुड़ और गर्म पानी का सेवन आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद हो सकता है. गुड़ में कई सारे एंटीऑक्‍सीडेंट और मिनरल होते हैं जो फ्री रैडिकल के डैमेज से बचा कर इंफेक्‍शन से लड़ने में आपकी मदद कर सकते हैं. गुड़ खून में हीमोग्‍लोबिन की मात्रा को बढ़ाने में भी फायदा लिया जा सकता है. हमारी इम्यूनिटी ही हमें बार-बार बीमार होने से बचाती है.

नहीं आती अच्छी नींद तो ये पांच चीजें करेंगी मदद, डाइट में करें शामिल मिलेंगे कमाल के फायदे!

ज्यादा खजूर खाने से होते हैं कई नुकसान, एलर्जी के साथ पेट की समस्याओं का खतरा, जानें एक दिन में कितने खजूर खाने चाहिए?

l3rlpe18Benefits Of Jaggery: इम्यूनिटी बढ़ाने में भी फायदेमंद है गुड़ और गर्म पानी

5. अनिद्रा में भी आता है काम

अगर आपको अनिद्रा की समस्या यानी नींद नहीं आती है तो आप सुबह खाली पेट गुड़ और गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं. सुबह उठते ही गर्म पानी के साथ गुड़ खाने पर शरीर में हैप्पी हार्मोन को बढ़ावा मिल सकता है. यह अनिद्रा के घरेलू नुस्खों के रूप में काम करता है.

​और खबरों के लिए क्लिक करें

आपकी इन गलतियों से जवानी में ही आने लगता है बुढ़ापा, आप भी करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान!

ये 4 औषधियां यौन समस्याओं के साथ कई शारीरिक परेशानियों को करती हैं दूर, सेवन कर देखें कमाल!

जिम जाने का नहीं है समय? इस फुल-बॉडी वर्कआउट को कर सकते हैं कभी भी, कहीं भी, तेजी से घटेगी चर्बी!

हड्डियों में कैल्शियम की कमी को दूर करेंगी ये 5 चीजें, रोजाना खाएंगे तो जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत!

जायफल कई बीमारियों में है रामबाण, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान! पाचन और यौन रोगों में भी फायदेमंद

क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एक दिन में कितने चम्मच चीनी खानी चाहिए? ज्‍यादा चीनी खाने के क्‍या नुकसान हैं...