
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. उनके शो के वीडियो भी ससोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते रहते हैं. इस बार उनके शो में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) मेहमान बनकर आईं. इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने उनके साथ जमकर मस्ती की. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और फराह खान (Farah Khan) का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल किस तरह से फराह खान (Farah Khan) के साथ मस्ती कर रहे हैं.
आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के साथ मिलकर निरहुआ के लिए कुछ यूं किया चुनाव प्रचार, Photos वायरल
Iss #MothersDay, aa rahi hain Kapil ke mohalle, aap sabhi ko hasaane, @TheFarahKhan! Toh dekhna na bhulein #TheKapilSharmaShow, Sunday raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/V8czAa6q2Q
— Sony TV (@SonyTV) 9 मई 2019
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस एपिसोड का वीडियो सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक कई लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में एक समय ऐसा आता है जब कपिल शर्मा फराह खान से कहते हैं कि उन्होंने फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' देखी होगी, तभी तीन बच्चे पैदा हुए. उनकी इस बात पर फराह खान सहति अर्चना पूरन सिंह भी ठहाके लगाकर हंसने लग जाती हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की इस बात का जवाब देते हुए फराह खान कहती हैं अगर मैं 'दस' फिल्म देख रही होती तो क्या होता.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इसके बाद फराह खान (Farah Khan) से कहते हैं कि वो तो फिर भी ठीक है अगर आप 'अली बाबा 40 चोर' देख रही होतीं तो क्या होता. कपिल के इतना कहने भर से शो में बैठे दर्शकों के बीच जमकर ठहाके लगने शुरू हो जाते हैं. बता दें कि 'मदर्स डे' (Mothers Day) के मौके पर फराह खान 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं. इस एपिसोड के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं