हिजाब पहनकर बॉडीबिल्डिंग करती है ये भारतीय महिला, जिम में इस तरह करती हैं कसरत

23 वर्षीय बॉडी बिल्डर मजीजिया भानू  केरल की पुरानी सोच को तोड़कर कुछ अलग रही हैं. वो हिजाब पहनकर बॉडीबिल्डिंग करती हैं.

हिजाब पहनकर बॉडीबिल्डिंग करती है ये भारतीय महिला, जिम में इस तरह करती हैं कसरत

23 वर्षीय बॉडी बिल्डर मजीजिया भानू ने बॉडीबिल्डिंग कॉन्टेस्ट जीता.

खास बातें

  • 23 वर्षीय बॉडी बिल्डर मजीजिया भानू ने बॉडीबिल्डिंग कॉन्टेस्ट जीता.
  • वो पॉवर लिफ्टिंग में कई मेडल जीत चुकी हैं.
  • मजीजिया डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही हैं.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एक महिला की काफी चर्चा हो रही है. 23 वर्षीय बॉडी बिल्डर मजीजिया भानू  केरल की पुरानी सोच को तोड़कर कुछ अलग रही हैं. वो हिजाब पहनकर बॉडीबिल्डिंग करती हैं. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर जगह उनकी तारीफ हो रही है. 

शमी पर FIR करने के बाद फेसबुक ने हसीन जहान के साथ किया ऐसा, बोलीं- ऐसा क्यों किया

मजीजिया डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रही हैं. वो पॉवर लिफ्टिंग में कई मेडल जीत चुकी हैं. लेकिन हालही में उन्होंने ऐसा कॉन्टेस्ट जीता जिससे वो भी हैरान हैं. उन्होंने कहा- ''मैं पूरी तरह से हैरान हूं कि मैंने बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटीशन जीता है.'' 25 फरवरी को मिस्टर केरल कॉन्टेस्ट हुआ. जिसमें मजीजिया ने बेस्ट वूमन फिटनेस फिजीक का टाइटल जीता. 

VIDEO: कैमरे के सामने लिए जानवर ने सिगरेट के कश, देखते रह गए सभी लोग
 

female bodybuilder

एनडीटीवी को मजीजिया ने बताया- ''मैं बॉडीबिल्डिंग में अचनाक आई. मैरे मंगेतर प्रोत्साहिन दिया. लेकिन मैं हिचकिचा रही थी, क्योंकि मुझे अपनी बॉडी एक्सपोज करनी पड़ती. लेकिन मेरे मंगेतर ने कुछ तस्वीरें दिखाईं जिसमें मिस्र की मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहने बॉडीबिल्डिंग कर रही हैं. मैंने सोचा मैं भी ये कर सकती हूं.''

VIDEO: इवेंट में अचानक शेर ने कर दिया बच्ची पर हमला, फिर दिखा दिल दहला देने वाला नजारा
 
female bodybuilder

वो स्ट्रॉन्गेस्ट वूमन ऑफ केरल का टाइटल तीन बार जीत चुकी हैं. उन्होंने 2016 के आखिर में ट्रेनिंग शुरू की और ये मुकाम हासिल किया.  मजीजिया के जिम ट्रेनर शामाज ने कहा- ''वो बिल्कुल लड़कों की तरह ट्रेनिंग करती हैं. वो पूरी महनत करती हैं. ये कोई आम बात नहीं है कि कोई महिला हिजाब में जिम ट्रेनिंग करे. वो कई परेशानियों से लड़कर यहां पहुंची हैं.''

VIDEO: विराट कोहली ने किया 'कजरारे' पर डांस, शादी में लगाते दिखे ठुमके

मजीजिया ने हंसते हुए कहा- ''मैं हिजाब में खुश हूं और मैं जो चाहूं वो कर सकती हूं. मैं अपने माता-पिता की आभारी हूं कि वो मेरे साथ खड़े रहे और मेरे मंगेतर ने पूरा साथ दिया.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com