
'बधाई हो' ने तोड़ा 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का रिकॉर्ड
खास बातें
- बॉक्स ऑफिस पर 'बधाई हो' का दबदबा
- बनीं छठे वीकएंड सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
- अब तक 130 करोड़ रुपये बटोर चुकी 'बधाई हो'
आयुष्मान खुराना की छोटे बजट की फिल्म 'बधाई हो (Badhaai Ho)' ने भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन (Baahubali: The Conclusion)' को भी पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 'बधाई हो' ने छठे वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्म ने छठे वीकएंड पर 3.75 करोड़ रुपये बटोरे हैं, जबकि 'बाहुबली 2' अपने छठे वीकएंड पर 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी. आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की इस फिल्म ने अब तक 130 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म छठे हफ्ते तक 135 करोड़ रुपये कमा सकती है.
'बधाई हो' ने पहले हफ्ते 65.33 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते इसका कलेक्शन 27.56 करोड़ रुपये रहा. तीसरे वीक फिल्म के खाते में 15.22 करोड़ और चौथे हफ्ते 10.43 करोड़ रुपये आए. पांचवे वीक में फिल्म ने 7.63 करोड़ का कारोबार किया और छठे वीकएंड पर इसकी कमाई 3.75 करोड़ रुपये रही है. फिल्म अब तक 129.92 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिजनेस कर चुकी है.
आमिर खान का छलका दर्द, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' से निराश हुए दर्शकों के लिए कही यह बात; देखें Video
बता दें, 'बधाई हो' फिल्म आयुष्मान खुराना पर आधारित हैं, जिनकी खुद की उम्र शादी करने की है लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता (Neena Gupta) प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है. 'बधाई हो' में आयुष्मान खुराना की जोड़ी 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) के साथ बनी है. फिल्म में नीता गुप्ता के पति का किरदार गजराज राव ने निभाया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...