विराट-अनुष्का को काजोल ने दी शादी की बधाई.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों ने ट्विटर के जरिए जोड़ी को बधाइयां दी हैं. विराट और अनुष्का सोमवार को इटली में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गए, देर रात जोड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट से लेकर कई सेलेब्स ने जोड़ी को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी हैं. हालांकि, काजोल ने #Virushka को बधाई देते हुए कुछ ऐसा लिख दिया कि उनका ट्वीट चर्चा का विषय बन गया.
अनुष्का शर्मा के लिए दर्जी बने वरुण धवन, शादी के तुरंत बाद सामने आई ये PHOTO
इटली में विराट कोहली से ब्याह रचा रही थीं अनुष्का शर्मा तो मुंबई में शाहरुख खान का था हाल बेहाल
काजोल ने ट्विटर पर लिखा, "विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं. बहरहाल, मुझे विरुष्का से ज्यादा आप दोनों के अपने नाम पसंद है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आप दोनों का कॉम्बिनेशन कमाल का होगा."
Best of luck @imVkohli and @AnushkaSharma. Good wishes galore! Btw, much prefer ur individual names to the 'Virushka' combo! But your combo I’m sure will work beautifully.
— Kajol (@KajolAtUN) December 12, 2017
VIDEO: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने रचाई शादी...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Advertisement
Advertisement