कमाई के मामले में Soorma से आगे निकली Ant Man And The Wasp
नई दिल्ली:
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सूरमा (Soorma)' की टक्कर इस शुक्रवार हॉलीवुड फिल्म 'ऐंट-मैन ऐंड द वास्प (Ant Man And The Wasp)' से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हुई. लेकिन कमाई के मामले में हॉलीवुड फिल्म ने देसी 'सूरमा' को पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'सूरमा' ने अब तक 8.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जबकि 'ऐंट-मैन ऐंड द वास्प' ने दो दिनों में 12.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला है.
Soorma Movie Review: दिलजीत दोसांझ की 'सूरमा' इश्क और हॉकी के बीच बुलंद हौसलों की इंस्पिरेशनल स्टोरी है
प्राइवेट जेट में उड़ता है ये सिंगर, कहलाता है पंजाबी फिल्मों का 'शाहरुख खान'...जीता है ऐसी शानदार लाइफ
हॉकी के 'ड्रैग फ्लिकर' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक 'सूरमा' शुक्रवार को देशभर में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. पहले दिन फिल्म के खाते में 3.20 करोड़ आए. जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 57.81% की बढ़त देखने को मिली और 'सूरमा' ने 5.05 करोड़ बटोरे. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है.
वहीं, 'ऐंट-मैन ऐंड द वास्प' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 5.50 करोड़ जबकि दूसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया. दो दिनों में फिल्म ने 12.50 करोड़ कमा लिए हैं और इसका ग्रोस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.02 करोड़ रुपये रहा है. बता दें, 'ऐंट-मैन ऐंड द वास्प' में एक्शन है, कॉमेडी है और उसके साथ ही वास्प भी है. ऐंट-मैन के साथ वास्प आ गई है, और अब मेल-फीमेल सुपरहीरो-सुपरहीरोइन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन बन गया है, जो ऐंट मैन और मारवल कॉमिक्स के कैरेक्टर्स से प्यार करने वालों को पसंद आ रहा है.
VIDEO: ‘सूरमा’ की कहानी सुनकर डरा हुआ था : NDTV से दिलजीत दोसांझ ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Soorma Movie Review: दिलजीत दोसांझ की 'सूरमा' इश्क और हॉकी के बीच बुलंद हौसलों की इंस्पिरेशनल स्टोरी है
#Soorma saw an UPWARD TREND on Day 2... Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 57.81%... Positive word of mouth is reflecting in the BO numbers... Sun biz expected to grow further... Fri 3.20 cr, Sat 5.05 cr. Total: ₹ 8.25 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2018
प्राइवेट जेट में उड़ता है ये सिंगर, कहलाता है पंजाबी फिल्मों का 'शाहरुख खान'...जीता है ऐसी शानदार लाइफ
हॉकी के 'ड्रैग फ्लिकर' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संदीप सिंह की बायोपिक 'सूरमा' शुक्रवार को देशभर में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई. पहले दिन फिल्म के खाते में 3.20 करोड़ आए. जबकि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 57.81% की बढ़त देखने को मिली और 'सूरमा' ने 5.05 करोड़ बटोरे. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है.
'सूरमा' की स्क्रीनिंग में पहुंचे सचिन तेंदुलकर, बोले- 'संदीप सिंह के साथ ऐसा हुआ, नहीं पता था..'#AntManAndTheWasp witnessed AMPLE GROWTH on Sat... Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 27.27%... Fri 5.50 cr, Sat 7 cr. Total: ₹ 12.50 cr Nett BOC... Gross BOC: ₹ 16.02 cr... India biz... All languages.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2018
वहीं, 'ऐंट-मैन ऐंड द वास्प' बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन 5.50 करोड़ जबकि दूसरे दिन 7 करोड़ का बिजनेस किया. दो दिनों में फिल्म ने 12.50 करोड़ कमा लिए हैं और इसका ग्रोस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 16.02 करोड़ रुपये रहा है. बता दें, 'ऐंट-मैन ऐंड द वास्प' में एक्शन है, कॉमेडी है और उसके साथ ही वास्प भी है. ऐंट-मैन के साथ वास्प आ गई है, और अब मेल-फीमेल सुपरहीरो-सुपरहीरोइन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन बन गया है, जो ऐंट मैन और मारवल कॉमिक्स के कैरेक्टर्स से प्यार करने वालों को पसंद आ रहा है.
VIDEO: ‘सूरमा’ की कहानी सुनकर डरा हुआ था : NDTV से दिलजीत दोसांझ ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं